इटावा: निजी रेस्टोरेंट के मीनू कार्ड में “इटालियन राहुल गांधी डिश” रखने पर उठा विवाद
इटावा के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के पक्का तालाब पर एक निजी रेस्टोरेंट के मेन्यू कार्ड को लेकर बवाल हो गया है. इस मेन्यू कार्ड…
ADVERTISEMENT
इटावा के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के पक्का तालाब पर एक निजी रेस्टोरेंट के मेन्यू कार्ड को लेकर बवाल हो गया है. इस मेन्यू कार्ड में एक इटालियन डिश रखी गई है,जिसका नाम “इटालियन राहुल गांधी” रखा गया है. इसके नीचे 9 प्रकार की डिश रखी गई हैं. इस तरह से मेन्यू कार्ड पर राहुल गांधी का नाम छपे होने से जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी आक्रोशित हो उठे हैं.
सभी पदाधिकारियों ने एकत्रित होकर कलेक्ट्रेट में पहुंचकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के समक्ष एक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया है. उन्होंने राहुल गांधी के नाम के दुरुपयोग का आरोप लगाकर इसे अपराध बताते हुए इस पर तत्काल कार्रवाई करने की गुहार लगाई है.
जिला कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि अगर 3 दिन में कोई ऐक्शन नहीं हुआ, तो इसे लेकर आंदोलन किया जाएगा. एसएसपी ने जांच करने की बात कह कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
कांग्रेस के शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे ने आरोप लगाया है कि सरकारी जगह पर अवैध कब्जा करके यह रेस्टोरेंट चलाया जा रहा है और उसके मेन्यू में राहुल गांधी इटालियन लिखकर हमारे सांसद का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी का अपमान किया गया है. हम लोगों ने पुलिस अधिकारियों से मांग की है जिस व्यक्ति ने यह काम किया है, उसके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया जाए, जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उसे जेल भेजा जाए.
एसएसपी ने आश्वासन दिया है और इसकी जांच एसपी सिटी को दी है. उन्होंने दो दिन के अंदर कार्रवाई करने की बात कही है.
ADVERTISEMENT