लेटेस्ट न्यूज़

ब्यूटी पार्लर गई इटावा की दुल्हन हुई थी 2 घंटे के लिए गायब, जब वापस लौटी तब तक हो चुके थे बड़े कांड, गजब मामला

अमित तिवारी

UP News: उत्तर प्रदेश के इटावा से चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां शादी के दौरान गजब कांड हो गया. दरअसल दुल्हन 2 घंटे के लिए गायब हो गई. पुलिस भी उसे खोज नहीं पाई. फिर जानिए क्या हुआ?

ADVERTISEMENT

Etawah, Etawah News, Etawah Viral News, Etawah Viral, UP News, UP Viral News, up viral, dulha dulhan, dulha dulhan news, इटावा, इटावा न्यूज, इटावा वायरल न्यूज, इटावा वायरल, यूपी न्यूज, यूपी वायरल न्यूज, यूपी न्यूज
UP News
social share

UP News: इस समय देशभर में शादियों का दौर है. ऐसे में उत्तर प्रदेश के इटावा के एक शादी कार्यक्रम से बेहद ही चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां शादी का मंडप सजा था. दूल्हा तैयार हो गया था. बारात की तैयारी अंतिम दौर में थी. हलवाई ने पकवान तैयार कर लिए थे. लोग शादी कार्यक्रम में आने लगे थे. मगर अचानक शादी मंडप में सब कुछ बदल गया. लोग एक-दूसरे से गुपचुप तरीके से बात करने लगे और कुछ ही पलों में शादी कार्यक्रम में सन्नाटा छा गया. दरअसल ये शादी नहीं हो पाई और दूल्हा बिना दुल्हन लेकर ही अपने घर वापस चला गया.

यह भी पढ़ें...