ब्यूटी पार्लर गई इटावा की दुल्हन हुई थी 2 घंटे के लिए गायब, जब वापस लौटी तब तक हो चुके थे बड़े कांड, गजब मामला
UP News: उत्तर प्रदेश के इटावा से चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां शादी के दौरान गजब कांड हो गया. दरअसल दुल्हन 2 घंटे के लिए गायब हो गई. पुलिस भी उसे खोज नहीं पाई. फिर जानिए क्या हुआ?
ADVERTISEMENT

UP News
UP News: इस समय देशभर में शादियों का दौर है. ऐसे में उत्तर प्रदेश के इटावा के एक शादी कार्यक्रम से बेहद ही चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां शादी का मंडप सजा था. दूल्हा तैयार हो गया था. बारात की तैयारी अंतिम दौर में थी. हलवाई ने पकवान तैयार कर लिए थे. लोग शादी कार्यक्रम में आने लगे थे. मगर अचानक शादी मंडप में सब कुछ बदल गया. लोग एक-दूसरे से गुपचुप तरीके से बात करने लगे और कुछ ही पलों में शादी कार्यक्रम में सन्नाटा छा गया. दरअसल ये शादी नहीं हो पाई और दूल्हा बिना दुल्हन लेकर ही अपने घर वापस चला गया.









