अब नहीं करना होगा इंतजार! UP में 7 दिन में घर पहुंच जाएगा ड्राइविंग लाइसेंस, ऐसे करें अप्लाई

आशीष श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश से एक बड़ी और सकारात्मक खबर सामने आ रही है. आपको बता दें कि यहां अब नया ड्राइविंग लाइसेंस लोगों के घर सिर्फ 7 दिनों में पहुंच जाएगा. खबर के अनुसार, रूस और यूक्रेन युद्ध के चलते चिप की कमी से ड्राइविंग लाइसेंस बनने बंद हो गए थे. इससे डीएल की पेंडेंसी 10 लाख पार कर गई थी. मगर अब परिवहन विभाग ने दावा किया है कि स्मार्ट चिप कंपनी को लगातार चिप उपलब्ध हो रही हैं. इसके चलते डीएल की पेंडेंसी खत्म हो गई है.

परिवहन विभाग ने कहा कि चिप की कमी की वजह से 10 लाख से ऊपर लाइसेंस प्रिंट नहीं हो पा रहे थे. अब चिप मिलने से लाइसेंस लगातार घरों में डिलीवर किए जा रहे हैं. लाइसेंस बनवाने वालों को अप्रूवल के 7 दिनों बाद उनके घर के पते पर लाइसेंस सीधा पहुंचाया जा रहा है जिससे उनको किसी प्रकार की दिक्कत ना हो.

परिवहन आयुक्त चंद्र भूषण सिंह के मुताबिक, अप्रैल और मई के महीने में परिवहन विभाग ने 10 लाख डीएल जारी किए. यही वजह है कि अब जून के डीएल 7 दिन के अंदर आवेदकों के घर पहुंचने लगे हैं. लाइसेंस में लगी चिप की भरपाई होने से अब पूरी तरीके से लाइसेंस की वेटिंग भी खत्म हो गई है. इसकी वजह से अब बनने के बाद लाइसेंस मात्र 7 दिनों में कार्डधारक के घर पहुंच जा रहा है.

कैसे बनवाया जाता है ड्राइविंग लाइसेंस?

अगर आपको अपने वाहन से कहीं भी बाहर जाना है तो उसके लिए आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है. अगर आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है, क्योंकि इसको घर बैठे आसानी से बनवाया जा सकता है. नीचे स्टेप बाय सेटप जानिए लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया.

.सबसे पहले आपको परिवहन सारथी पोर्टल (Parivahan Saarthi portal) पर जाकरअपना राज्य चुनना होगा.
.इसके बाद ‘न्यू लर्नर लाइसेंस ‘ पर क्लिक करने पर नया पेज खुल जाएगा.
.यहां आपको अपनी निजी जानकारी, अपना पता, फोन नंबर आदि भरना होगा.
.फिर फोटो और साइन की स्कैन्ड कॉपी अपलोड करनी होगी.
.इसके बाद टेस्ट देने के लिए तारीख चुननी पड़ेगी.
.आखिरी स्टेप में फीस जमा करनी होगी.
.यहां तक ऑनलाइन प्रक्रिया के बाद आपको टेस्ट के लिए RTO जाना पड़ेगा.
.इसके कुछ दिन बाद लर्निंग लाइसेंस ऑनलाइन आप वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे.
.फिर परमानेंट लाइसेंस बनवाना के आपको आरटीओ ऑफिस जाना होगा.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT