27 अगस्त से मेरठ-लखनऊ वंदेभारत की सेवा वाराणसी तक बढ़ाई गई, स्टॉपेज और पूरा शेड्यूल यहां चेक कीजिए
27 अगस्त से मेरठ-लखनऊ वंदेभारत एक्सप्रेस की सेवा अब वाराणसी तक. जानें पूरा रूट, स्टॉपेज और नया शेड्यूल, यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. नॉर्दर्न रेलवे ने मेरठ सिटी से लखनऊ जंक्शन के बीच चलने वाली 22490/22489 वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन की सेवा को को 27 अगस्त से वाराणसी स्टेशन तक बढ़ाने का फैसला लिया है. यह कदम यात्रियों को और अधिक सुविधाजनक और तेज रेल कनेक्टिविटी प्रदान करने के उद्देश्य से उठाया गया है. इससे मेरठ, लखनऊ और वाराणसी जैसे प्रमुख शहरों के बीच यात्रा और आसान हो जाएगी.
इस वंदेभारत का पूरा रूट कुछ ऐसा होगा
वंदेभारत एक्सप्रेस का नया रूट मेरठ सिटी से शुरू होकर हापुड़, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ जंक्शन, अयोध्या धाम और अंत में वाराणसी जंक्शन तक जाएगा. यह ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह के 6 दिन संचालित होगी. इससे यूपी के सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों जैसे अयोध्या और वाराणसी तक पहुंचना आम यात्रियों और श्रद्धालुओं के लिए और आसान हो जाएगा.
वंदेभारत का डिटेल शेड्यूल यहां नीचे चेक करिए
- मेरठ सिटी से वाराणसी (ट्रेन नंबर 22490):
- मेरठ सिटी प्रस्थान: 06:35
- हापुड़ आगमन/प्रस्थान: 07:08 - 07:10
- मुरादाबाद आगमन/प्रस्थान: 08:35 - 08:40
- बरेली आगमन/प्रस्थान: 10:04 - 10:06
- लखनऊ जंक्शन आगमन/प्रस्थान: 13:45 - 13:55
- अयोध्या धाम आगमन/प्रस्थान: 15:53 - 15:55
- वाराणसी जंक्शन आगमन: 18:25
- वाराणसी से मेरठ सिटी (ट्रेन नंबर 22489):
- वाराणसी जंक्शन प्रस्थान: 09:10
- अयोध्या धाम आगमन/प्रस्थान: 11:40 - 11:42
- लखनऊ जंक्शन आगमन/प्रस्थान: 13:40 - 13:50
- बरेली आगमन/प्रस्थान: 17:13 - 17:15
- मुरादाबाद आगमन/प्रस्थान: 18:50 - 18:55
- हापुड़ आगमन/प्रस्थान: 20:10 - 20:12
- मेरठ सिटी आगमन: 21:05
इस शेड्यूल के मुताबिक यात्री सुबह 06:35 बजे मेरठ से चलकर कर शाम 06:25 बजे तक वाराणसी पहुंच सकेंगे. वापसी में वाराणसी से सुबह 09:10 बजे चलकर मेरठ रात 09:05 बजे पहुंचेंगे.
रेलवे ने यात्रियों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 139 और वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई है. इसके अलावा, www.railmadad.indianrailways.gov.in और रेल मदद ऐप के माध्यम से भी अपडेट्स लिए जा सकते हैं. यात्रियों से आग्रह किया गया है कि वे अपनी यात्रा से पहले टिकट बुकिंग और शेड्यूल की पुष्टि कर लें.
यह भी पढ़ें...
वंदेभारत के इस विस्तार से न केवल मेरठ और वाराणसी के बीच सीधी रेल सेवा शुरू होगी, बल्कि बीच के शहरों जैसे अयोध्या, लखनऊ और मुरादाबाद के लिए भी कनेक्टिविटी बेहतर होगी. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन के माध्यम से नवीनतम अपडेट्स की जांच करते रहें, क्योंकि शेड्यूल में बदलाव की संभावना बनी रहती है.