लेटेस्ट न्यूज़

क्या आप चाहते हैं संतान की प्राप्ति? सावन में पुत्रदा एकादशी व्रत बदल सकता है आपका जीवन

यूपी तक

सावन माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 15 अगस्त को सुबह 10 बजकर 26 मिनट पर प्रारंभ हो रही है. वहीं, इसका समापन 16 अगस्त को सुबह 09 बजकर 39 मिनट पर होगा. ऐसे में सावन माह में पुत्रदा एकादशी का व्रत आज यानी 16 अगस्त को किया जाएगा.

ADVERTISEMENT

पौष पुत्रदा एकादशी
पौष पुत्रदा एकादशी
social share

सावन माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 15 अगस्त को सुबह 10 बजकर 26 मिनट पर प्रारंभ हो चुका है. वहीं, इसका समापन 16 अगस्त को सुबह 09 बजकर 39 मिनट पर होगा. हालांकि सूर्योदय व्यापिनी तिथि 16 अगस्त को है, इसलिए इस साल पवित्रा एकादशी का व्रत भी 16 अगस्त, शुक्रवार को रखा जाएगा. पुत्रदा एकादशी व्रत का पारण 17 अगस्त, शनिवार को सुबह 6:34 से 8:06 बजे के बीच किया जा सकता है. पारण के बाद जरूरतमंदों या ब्राह्मणों को भोजन कराकर दान अवश्य करें. इस दिन दान करने से सभी पापों का नाश होता है और परमपद की प्राप्ति होती है. इस बारे में श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट के प्रधान महंत रोहित शास्त्री ने जानकारी साझा की है.

यह भी पढ़ें...