मथुरा-वृंदावन के श्रद्धालुओं को मिलेगी रेल बस सेवा, 30 सितंबर से होगी शुरू, जानें डिटेल्स

उदय गुप्ता

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

मथुरा और वृंदावन जाने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए एक अच्छी खबर है. मथुरा और वृंदावन के बीच आगामी 30 सितंबर 2022 से नई रेल बस सेवा शुरू होने जा रही है. पिछले सप्ताह इस रेल बस सेवा का ट्रायल रन भी किया गया है.

4 करोड़ 17 लाख रुपये की लागत से इज्जत नगर में निर्मित यह रेल बस मथुरा वृंदावन के मध्य दौड़ेगी. बताते चलें कि इस रूट पर पहले से चलने वाली पुरानी रेल बस मथुरा वृंदावन के बीच तीन फेरा लगाया करती थी, जबकि नई रेल बस 5 फेरे लगाने की व्यवस्था की गई है.

रेल बस में मौजूद हैं ये सुविधाएं

मथुरा से वृंदावन के बीच चलने वाली इस रेल बस को अत्याधुनिक तकनीक से बनाया गया है. मॉडर्न टेक्नोलॉजी से बनी इस रेल बस में सीसीटीवी, म्यूजिक, पैसेंजर एड्रेस सिस्टम की सुविधा मिलेगी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

साथ ही साथ यात्रियों को कुशन युक्त सीटें मिलेंगी. इसकी बॉडी स्टीलनेस स्टील से बनी हुई है. रेल बस में यात्रा करने वालों के लिए मोबाइल और लैपटॉप चार्जर की सुविधा भी रहेगी और यात्रियों को भजन सुनने को भी मिलेगा. 44 सीटों वाली रेल बस में मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट एलईडी लाइट के अलावा अन्य सुविधाएं भी मिलेगी.

जानिए कितना होगा किराया

इस रेल बस के शुरू होने से श्रद्धालुओं को मथुरा वृंदावन के मध्य आवागमन में सुविधा होगी. इसे डिजिटल तकनीकी से तैयार किया गया है. मथुरा से वृंदावन जाने के लिए अब यात्रियों को प्रति व्यक्ति 30 रुपये देने होंगे.

4 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराने वाली पहली स्वदेश दर्शन ट्रेन यहां से होगी रवाना, जानें डिटेल

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT