‘अपराधियों को ऐसी सजा मिलेगी कि पीढ़िया याद करेंगी’, देवरिया हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मिले डिप्टी सीएम

यूपी तक

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक शुक्रवार को गोरखपुर, देवरिया और सुल्तानपुर पहुंचे. उन्होंने देवरिया सामूहिक हत्याकांड (Deoria Murder Case) और…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक शुक्रवार को गोरखपुर, देवरिया और सुल्तानपुर पहुंचे. उन्होंने देवरिया सामूहिक हत्याकांड (Deoria Murder Case) और सुल्तानपुर चिकित्सक हत्याकांड मामले के पीड़ित परिवारों से मुलाकात करके हर संभव मदद का भरोसा देते हुए कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. देवरिया जिले के रुद्रपुर क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर सोमवार सुबह दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष में एक ही परिवार के पांच सदस्यों समेत छह लोगों की हत्या कर दी गयी थी.

 पीड़ित परिवार से मिले डिप्टी सीएम

उप मुख्‍यमंत्री पाठक गोरखपुर में सबसे पहले बीआरडी मेडिकल कॉलेज के ट्रॉमा सेंटर गए, जहां उन्होंने देवरिया सामूहिक हत्याकांड में घायल मृतक परिवार के छोटे बेटे का का हाल जाना. उन्होंने चिकित्सकों से बच्चे के स्वास्थ्य के बारे में पूरी जानकारी हासिल की. फिलहाल बच्चे की हालत में सुधार हो रहा है और अनुभवी चिकित्सकों की देखरेख में उनका इलाज जारी है. उप मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों को बेहतर इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया और इस बात पर जोर दिया कि अनमोल के इलाज में कोई समझौता नहीं होना चाहिए.

‘सजा मिलेगी कि पीढ़िया याद करेंगी’

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, “देवरिया की दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. समयबद्ध उच्च स्तरीय जांच जारी है। इसकी निगरानी भी मेरे द्वारा की जा रही है। किसी भी तरह की देरी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. दोषी अपराधियों को ऐसी सजा मिलेगी कि पीढ़िया याद करेंगी.”

यह भी पढ़ें...

घायल बच्चे का हाल-चाल जाना

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने आगे कहा कि, ‘स्वर्गीय दुबे के पुत्र का गहन इलाज जारी है, जो इस दुखद घटना में घायल हो गया था. मैंने बच्चे का कुशल क्षेम लिया है और उसकी तबीयत में सुधार हो रहा है. चिकित्सक लगातार निगरानी भी कर रहे हैं. इस वारदात के दोषियों को कानून के मुताबिक कड़ी से कड़ी सजा मिले और इस मामले को त्वरित सुनवायी अदालत में ले जायेंगे. न्याय सबको मिले और अन्याय किसी के साथ न हो, इस अवधारणा पर सरकार कायम है और मामले में न्याय होगा और होते दिखेगा भी.’

इसके बाद ब्रजेश पाठक देवरिया भी गये और सामूहिक हत्याकांड में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार से मुलाकात की. उन्होंने परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया और कहा कि, ‘सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। चाहे दोषी पक्ष कोई भी हो, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.’

(भाषा इनपुट के साथ)

    follow whatsapp