लेटेस्ट न्यूज़

फिरोजाबाद: बुखार से तपते बच्चे, अस्पताल में बेड नहीं! रोते परिजन लगा रहे OPD के चक्कर

सुधीर शर्मा

फिरोजाबाद के सत्येंद्र के दो बच्चे हैं, दोनों बीमार हैं. पूरी रात माथे पर पट्टी रखते बीत रही पर बुखार नहीं उतर रहा. 100 शैय्या…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

फिरोजाबाद के सत्येंद्र के दो बच्चे हैं, दोनों बीमार हैं. पूरी रात माथे पर पट्टी रखते बीत रही पर बुखार नहीं उतर रहा. 100 शैय्या अस्पताल (बच्चा वॉर्ड) में अपने बच्चों को लेकर आए कि एडमिट करा लेंगे. पर यहां आदेश मिला कि 36 नंबर पर जाओ. यही हाल अपने दोनों सुमन लता और फिरोजाबाद की उस बुजुर्ग महिला का है, जिनके आंसू उन्होंने बोलने तक नहीं दे रहे है. सभी को 36 नंबर जाने को कहा जा रहा है. ऐसी कहानियां यहां बहुतों की है. ये 36 नंबर असल में ओपीडी है, जो अस्पताल से करीब आधे किलोमीटर की दूरी पर है. पढ़िए बुखार से जूझते फिरोजाबाद के बच्चों पर यूपी तक की ग्राउंड रिपोर्ट:

यह भी पढ़ें...