लेटेस्ट न्यूज़

ताजमहल की दीवार में दरार, गुंबद पर उगता पीपल...ASI ने बताया शाहजहां के ख्वाब का ऐसा हाल क्यों

अक्षय शर्मा

Agra TajMahal News: जो दुनिया के सात अजूबों में से एक ताजमहल इन दिनों अपनी सुंदरता और संरचना में गिरावट का सामना कर रहा है. हालिया ताजमहल में कुछ ऐसी घटनाएं घटीं जो चिंता का विषय हैं.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

Agra TajMahal News: जो दुनिया के सात अजूबों में से एक ताजमहल इन दिनों अपनी सुंदरता और संरचना में गिरावट का सामना कर रहा है. हालिया ताजमहल में कुछ ऐसी घटनाएं घटीं जो चिंता का विषय हैं. शायद शाहजहां ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि साल 2024 में उनके द्वारा बनवाए गए इस अजूबे में पीपल का पौधा उग आएगा, तो ईमारत जगह-जगह से जर्जर हो जाएगी, मुख्य गुंबद से पानी टपकने लगेगा और इस ऐतिहासिक स्थल के परिसर में मूत्र विसर्जन जैसी घटनाएं होने लगेंगी. इन सब घटनाओं के बाद ताजमहल का देखरेख करने वाली संस्था ASI की कार्यशैली पर कई गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. ऐसे में यूपी Tak ने इस मामले पर एएसआई के जॉइन्ट डायरेक्टर जनरल टीजे अलोन से खास बातचीत की है, जानें उन्होंने क्या-क्या बताया?

यह भी पढ़ें...