CM योगी, मायावती ने बकरीद पर लोगों को दी मुबारकबाद, बधाई संदेश में ये कहा

यूपी तक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) , बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया मायावती (Mayawati) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने रविवार…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) , बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया मायावती (Mayawati) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने रविवार को रहे ईद-उल-अजहा (बकरीद) की लोगों को बधाई दी.

शनिवार को जारी एक बयान में मुख्यमंत्री ने अपने बधाई संदेश में कहा कि ईद-उल-अजहा का त्योहार सभी को मिल-जुलकर रहने तथा सामाजिक सद्भाव बनाए रखने की प्रेरणा प्रदान करता है.

साथ ही सीएम योगी ने लोगों से कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत सभी सावधानियां बरतते हुए ईद-उल-अजहा मनाने की अपील की.

बसपा सुप्रीमो ने ट्वीट कर कहा,

“समस्त देशवासियों व खासकर मुस्लिम समाज के सभी भाई-बहनों को ईद-उल-अजहा की दिली मुबारकबाद तथा मुल्क के अन्य सभी लोगों की तरह उन्हें भी सुखी़, सम्पन्न व शान्त जीवन की शुभकामनाएं. अपनी खुशियों में पड़ोसी गरीबों व मजलूमों आदि को भी जरूर शामिल करें.”

मायावती

यह भी पढ़ें...

वहीं, समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा गया, “त्याग, बलिदान, समर्पण, आपसी भाइचारे व इंसानियत का पैगाम देने वाले पावन पर्व ईद-उल-अजहा की सभी देशवासियों को बहुत-बहुत मुबारकबाद!”

सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना का निधन, CM योगी समेत कई नेताओं ने जताया शोक

    follow whatsapp