CM योगी, मायावती ने बकरीद पर लोगों को दी मुबारकबाद, बधाई संदेश में ये कहा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) , बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया मायावती (Mayawati) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने रविवार…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) , बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया मायावती (Mayawati) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने रविवार को रहे ईद-उल-अजहा (बकरीद) की लोगों को बधाई दी.
शनिवार को जारी एक बयान में मुख्यमंत्री ने अपने बधाई संदेश में कहा कि ईद-उल-अजहा का त्योहार सभी को मिल-जुलकर रहने तथा सामाजिक सद्भाव बनाए रखने की प्रेरणा प्रदान करता है.
साथ ही सीएम योगी ने लोगों से कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत सभी सावधानियां बरतते हुए ईद-उल-अजहा मनाने की अपील की.
बसपा सुप्रीमो ने ट्वीट कर कहा,
“समस्त देशवासियों व खासकर मुस्लिम समाज के सभी भाई-बहनों को ईद-उल-अजहा की दिली मुबारकबाद तथा मुल्क के अन्य सभी लोगों की तरह उन्हें भी सुखी़, सम्पन्न व शान्त जीवन की शुभकामनाएं. अपनी खुशियों में पड़ोसी गरीबों व मजलूमों आदि को भी जरूर शामिल करें.”
मायावती
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
वहीं, समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा गया, “त्याग, बलिदान, समर्पण, आपसी भाइचारे व इंसानियत का पैगाम देने वाले पावन पर्व ईद-उल-अजहा की सभी देशवासियों को बहुत-बहुत मुबारकबाद!”
ADVERTISEMENT
सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना का निधन, CM योगी समेत कई नेताओं ने जताया शोक
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT