सीएम योगी ने किया IAS देवी शरण उपाध्याय को सस्पेंड, अलीगढ़ से जुड़ा है पूरा मामला
UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आईएएस अधिकारी देवी शरण उपाध्याय के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर दी है. सीएम योगी ने आईएएस अधिकारी देवी शरण उपाध्याय को सस्पेंड कर दिया है.
ADVERTISEMENT

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आईएएस अधिकारी देवी शरण उपाध्याय के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर दी है. सीएम योगी ने आईएएस अधिकारी देवी शरण उपाध्याय को सस्पेंड कर दिया है.
बता दें कि आईएएस अधिकारी के खिलाफ ये कार्रवाई पट्टों के आवंटन में गड़बड़ी सामने आने के बाद की गई है. दरअसल अलीगड़ में पट्टों के आवंटन में गड़बड़ी सामने आई थी. मामले में आईएएस अधिकारी देवी शरण उपाध्याय का नाम सामने आया था. ऐसे में अब खुद मुख्यमंत्री योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं और आईएएस अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है.
बता दें कि आईएएस अधिकारी के खिलाफ आरोप हैं कि उन्होंने जमीनों के पट्टे के मामले में गलत तरीके से आदेश दिए थे. अब इसी को लेकर सीएम योगी ने देवी शरण उपाध्याय के खिलाफ ये कार्रवाई की है.
यह भी पढ़ें...
कौन हैं IAS देवीशरण उपाध्याय?
उत्तर प्रदेश सरकार की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, IAS देवीशरण उपाध्याय 2012 बच के अधिकारी हैं. वह मूल रूप से महराजगंज के रहने वाल हैं. 1965 में जन्मे देवीशरण उपाध्याय ने एमए तक की पढ़ाई की है.