महाकुंभ में बसंत पंचमी के अमृत स्नान में न हो जाए कोई गड़बड़, CM योगी ने भेज दिए ये 7 नए अफसर
UP News: योगी सरकार ने आगामी बसंत पंचमी को होने वाले शाही स्नान को लेकर बड़ा फैसला लिया है. अब सरकार महाकुंभ को लेकर अपनी पूरी ताकत लगा रही है.
ADVERTISEMENT

UP News: महाकुंभ में मची भगदड़ और 30 लोगों के मारे जाने के बाद उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार विपक्ष के निशाने पर है. सोशल मीडिया पर भी योगी सराकर पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. अब आगामी शाही स्नान-अमृत स्नान में इस तरह की घटनाएं नहीं हो, इसको लेकर योगी सरकार और प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस ली है. राज्य सरकार अब अपनी पूरी ताकत लगा रही है. इसी बीच योगी सरकार ने आगामी बसंत पंचमी को होने वाले शाही स्नान को लेकर बड़ा फैसला लिया है.
बता दें कि महाकुंभ में बसंत पंचमी के दिन होने वाले अमृत स्नान को देखते हुए योगी सरकार ने एसपी और एएसपी स्तर के सात अधिकारियों की अतिरिक्त तैनाती महाकुंभ क्षेत्र में कर दी है. संदेश साफ है कि अब योगी सरकार किसी भी कीमत पर कोई भी लापरवाही नहीं चाहती. ऐसे में सरकार ने तेज-तर्रार अधिकारियों की अतिरिक्त तैनाती प्रयागराज महाकुंभ क्षेत्र में कर दी है.
किन-किन अधिकारियों को महाकुंभ में भेजा गया?
योगी सरकार ने महाकुंभ में 4 पुलिस अधीक्षक को भी तैनात कर दिया है.
यह भी पढ़ें...
1- देवरिया के एसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी.
2- एसपी लक्ष्मीनिवास मिश्रा (भ्रष्टाचार निवारण संगठन)
3- एसपी राम धारी चौरसिया
4- कानपुर नगर डीएसपी श्रवण कुमार सिंह
योगी सरकार ने 3 एएसपी यानी अपर पुलिस अधीक्षक को भी महाकुंभ में भेजा है.
1- एएसपी विकास चंद्र त्रिपाठी
2- बस्ती एएसपी ओमप्रकाश सिंह
3- श्रावस्ती एएसपी प्रवीण कुमार यादव
गौरतलब है कि बुधवार सुबह तड़के 2 बजे महाकुंभ में भगदड़ मची और 30 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. 60 लोग घायल हो गए. विपक्ष का आरोप है कि सरकार मृतकों की संख्या छिपा रही है. भगदड़ के बाद से भारी संख्या में लोग अपनों से बिछड़ भी गए हैं. फिलहाल महाकुंभ प्रबंधन को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार बड़े और गंभीर सवालों के घेरे में हैं.