सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- महाकुंभ ने विश्व को 'वसुधैव कुटुम्बकम्' के सनातन भाव से कर दिया दीप्त

यूपी तक

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय सांस्कृतिक धरोहरों को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार जताया है.

ADVERTISEMENT

CM Yogi Adityanath, CM Yogi, CM Yogi News, Mathura, Kashi, UP News, सीएम योगी, योगी आदित्यनाथ, मथुरा, काशी, वाराणसी, यूपी न्यूज
CM Yogi Adityanath
social share
google news

CM Yogi Adityanath news: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय सांस्कृतिक धरोहरों को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार जताया है. योगी ने मंगलवार को “एक्स” पर एक पोस्ट में कहा, “मानवता के महायज्ञ, महाकुम्भ-2025, प्रयागराज ने संपूर्ण विश्व को 'वसुधैव कुटुम्बकम्' के सनातन भाव से दीप्त कर दिया है.”

उन्होंने इसी पोस्ट में प्रधानमंत्री की सराहना करते हुए कहा, “विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज मॉरीशस के राष्ट्रपति को मां गंगा, मां यमुना एवं मां सरस्वती के आशीर्वाद स्वरूप पावन त्रिवेणी संगम का पवित्र जल व बनारसी साड़ी जैसे अनेक अद्वितीय उपहार भेंट किए हैं.” 

मुख्यमंत्री ने कहा, “भारतीय सांस्कृतिक धरोहरों को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने हेतु हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी!” मॉरीशस दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी ने वहां के राष्ट्रपति को संगम का पवित्र जल समेत अनेक उपहार भेंट किए हैं. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मॉरीशस यात्रा के दौरान वहां के राष्ट्रपति धर्मबीर गोखूल और उनकी पत्नी वृंदा गोखूल को विशेष उपहार भेंट किए. पीएम मोदी ने महाकुंभ के संगम का पवित्र जल राष्ट्रपति को और बनारसी साड़ी उनकी पत्नी को उपहार में दी.

महाकुंभ का पवित्र जल और खास तोहफे

प्रधानमंत्री मोदी ने महाकुंभ के संगम का जल तांबे और पीतल के पात्र में मॉरीशस के राष्ट्रपति को भेंट किया. संगम का जल धार्मिक और सांस्कृतिक रूप से अत्यंत पवित्र माना जाता है और इसे उपहार में देना भारत और मॉरीशस के बीच गहरे ऐतिहासिक और आध्यात्मिक संबंधों को दर्शाता है. इसके अलावा, पीएम मोदी ने राष्ट्रपति को मखाना भी भेंट किया, जो बिहार का एक सुप्रसिद्ध सुपरफूड है.

यह भी पढ़ें...

(पीटीआई भाषा के इनपुट्स के साथ).

    follow whatsapp