सुकून चाहिए तो चलिए पीलीभीत के चूका बीच...ये है यूपी का छिपा हुआ ट्रैवल खजाना, यहां मिलेगा कम बजट में ज्यादा मजा
गोवा के बीच भूल जाइए! उत्तर प्रदेश के पीलीभीत टाइगर रिजर्व में छिपा है चूका बीच, जहां जंगल, नदी और सुकून आपका इंतजार कर रहे हैं. जानिए यहां कैसे पहुंचे, क्या देखें और क्यों है ये खास?
ADVERTISEMENT

Chuka Beach Pilibhit: बीच का नाम सुनते ही एक गाना जरूर याद आता है "गोवा वाले बीच में, रानी आंखे मीच के". टोनी कक्कर के गाने, दोस्तों के ग्रुप में मस्ती करने वाली जगह और हनीमून के पैकेज में भी सिर्फ गोवा वाला बीच ही दिखाई देता है. पर क्या अपने कभी सोचा है कि उत्तर प्रदेश में भी एक शानदार और खूबसूरत बीच हो सकता है? जी हां अपने उत्तर प्रदेश के पीलीभीत टाइगर रिजर्व में ही एक बीच मौजूद है, जिसका नाम चूका बीच है. यह एक ऐसा बीच है, जो प्रकृति की गोद में जंगलो के किनारे मौजूद है. चूका बीच एक ऐसी जगह स्थित है जहां आप बीच और हरे भरे वातावरण का आनंद एक साथ ले सकते हैं, वो भी काफी कम बजट में. अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं तो आपको यहां की ट्रिप जरूर प्लान करनी चाहिए. ऐसे में यह जगह और भी खास हो जाती है जब आप कम भीड़-भाड़ और शांति से भरी किसी ऑफबीट लोकेशन की तलाश में हों. यहां न सिर्फ चूका बीच प्रसिद्ध है, बल्कि पीलीभीत टाइगर रिजर्व और यहां का लोक संगीत भी पीलीभीत को पर्यटन का हब बनाने में अहम भूमिका निभाता है.









