छठ का व्रत करने वाले महाराजगंज के डीएम अनुनय झा की कहानी जानिए, इस बार यूं की पूजा
Chhath Puja 2024 : छठ महापर्व के इस पावन अवसर पर महराजगंज के जिलाधिकारी अनुनय झा ने भी 36 घंटे का कठिन निर्जल व्रत रखकर छठ महापर्व की पूजा की.
ADVERTISEMENT

Chhath Puja 2024, IAS Anunay Jha
Chhath Puja 2024 : छठ महापर्व, प्रकृति और सूर्य की उपासना का पर्व है, जो शुद्धता और स्वच्छता के लिए विशेष रूप से जाना जाता है. इस महापर्व का महत्व लोगों के संकल्प और समर्पण को दर्शाता है. आज तीसरे दिन, भक्त डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया. छठ महापर्व के इस पावन अवसर पर महराजगंज के जिलाधिकारी अनुनय झा ने भी 36 घंटे का कठिन निर्जल व्रत रखकर छठ महापर्व की पूजा की. गुरुवार को वह अपनी मां के साथ सरोवर के किनारे पहुंचे और भगवान भास्कर की विधिवत पूजा अर्चना की.









