अलविदा जुमे की नमाज से पहले चंदौली में पुलिस का फ्लैग मार्च! देखिए क्या-क्या तैयारियां की गईं
Alvida Jumma Namaj Chandauli: अलविदा जुमे की नमाज से पहले चंदौली में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए फ्लैग मार्च किया. जानिए क्या-क्या तैयारियां की गईं और प्रशासन ने क्या निर्देश दिए.
ADVERTISEMENT

Chandauli Alvida Jumma: रमजान के आखिरी जुमे यानी अलविदा की नमाज को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए चंदौली पुलिस हाई अलर्ट पर है. मस्जिदों और मिश्रित आबादी वाले इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. इसके तहत गुरुवार शाम पुलिस ने फ्लैग मार्च किया और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
मस्जिदों और संवेदनशील इलाकों में सख्त सुरक्षा
चंदौली जिले में अलविदा की नमाज से पहले पुलिस ने मस्जिदों के आसपास और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में गश्त तेज कर दी है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है और ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जा रही है.
पुलिस अधीक्षक (SP) के निर्देशानुसार, सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है. इसके तहत सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है और संवेदनशील स्थानों की पहचान कर वहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.
यह भी पढ़ें...
ड्रोन और सीसीटीवी से होगी निगरानी
पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर आधुनिक तकनीक का भी सहारा लिया है. नमाज के दौरान मस्जिदों के आसपास ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जाएगी, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके. इसके अलावा, मुख्य मार्गों और संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.
पीस कमेटी की बैठक और जनजागरूकता अभियान
सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने पीस कमेटी की बैठक भी आयोजित की है, जिसमें विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधियों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई. इसके अलावा, गांवों तक जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न माध्यमों से सूचना दी जा रही है कि सभी लोग त्योहार शांतिपूर्वक और मिल-जुलकर मनाएं.
पुलिस का बयान
इस संबंध में डिप्टी एसपी आशुतोष ने कहा, "जनपद चंदौली में उच्च अधिकारियों के निर्देश पर मस्जिदों और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. फ्लैग मार्च के जरिए आम जनता में विश्वास बहाल किया जा रहा है. नमाज के दौरान पर्याप्त फोर्स तैनात की जाएगी और ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी. पीस कमेटी की बैठकों और जनसंपर्क के जरिए लोगों को शांति बनाए रखने के लिए जागरूक किया गया है."
त्योहार पर भी रहेगा कड़ा सुरक्षा बंदोबस्त
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अलविदा की नमाज के दौरान ही नहीं बल्कि ईद के त्योहार पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे. थाना स्तर से लेकर जनपद स्तर तक सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जाएगी और फोर्स को अलर्ट मोड में रखा जाएगा. चंदौली पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना दें. पुलिस का कहना है कि किसी भी हाल में कानून-व्यवस्था भंग नहीं होने दी जाएगी.