कानपुर: रात 8:37 पर आई ट्रेन टकराने की कॉल, पटरी पर पेट्रोल भरी कांच बोतल, सफेद बैग संग ये मिला
UP News: कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को निशाना बनाने की कोशिश की गई है. कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश सामने आने से फिलहाल हड़कंप मचा हुआ है.
ADVERTISEMENT

Indian railways
UP News: कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को निशाना बनाने की कोशिश की गई है. कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश सामने आने से फिलहाल हड़कंप मचा हुआ है. यूपी एटीएस समेत पुलिस और सुरक्षा एजेंसिया सतर्क हो गई हैं. दरअसल भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस रविवार रात करीब 8.30 बजे अनवरगंज-कासगंज रेलवे लाइन पर बर्राजपुर और बिल्हौर के बीच थी. तभी ट्रैक पर रखे एलपीजी सिलेंडर से वह टकरा गई. टक्कर की आवाज काफी तेज थी, ऐसे में ट्रेन में सवारी कर रहे यात्री भी एक पल के लिए डर गए. ये सिलेंडर जबरन ट्रैक पर रखा गया था.









