Budget 2023: देशभर में लागू होगी योगी सरकार ये स्कीम, वित्त मंत्री ने किया बड़ा ऐलान

यूपी तक

Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को आम चुनाव 2024 से पहले नरेंद्र मोदी सरकार 2.0 के अंतिम पूर्ण बजट को पेश किया. इस दौरान…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को आम चुनाव 2024 से पहले नरेंद्र मोदी सरकार 2.0 के अंतिम पूर्ण बजट को पेश किया. इस दौरान वित्त मंत्री ने कई बड़े एलान किए. ये एलान स्वास्थ्य, रेलवे, महिला सशक्तिकरण और युवाओं के लिए किए गए हैं. वहीं इन सब के बीच वित्त मंत्री ने योगी सरकार की ओडीओपी (एक जनपद–एक उत्पाद) योजना देशभर में लागू करने की घोषणा की है.

आपको बता दें कि वित्त मंत्री ने ओडीओपी (एक जनपद–एक उत्पाद) योजना के तहत विकसित उत्पादों को बढ़ावा देने और बेचने के लिए राजधानी शहरों (Capital city) में यूनिटी मॉल (Unity Mall) की स्थापना की घोषणा की है.

क्या है ओडीओपी योजना

यूपी न्यूज़ टुडे: ‘एक जनपद–एक उत्पाद’ उत्तर प्रदेश सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना है. इसका उद्देश्य उत्तर प्रदेश की उन विशिष्ट शिल्प कलाओं एवं उत्पादों को प्रोत्साहित करना है जो देश में कहीं और उपलब्ध नहीं हैं. जैसे प्राचीन एवं पौष्टिक कालानमक चावल, दुर्लभ एवं अकल्पनीय गेहूं, डंठल शिल्प, विश्व प्रसिद्ध चिकनकारी, कपड़ों पर जरी-जरदोजी का काम इत्यादि. इनमें से बहुत से उत्पाद जीआई टैग अर्थात भौगोलिक पहचान पट्टिका धारक हैं. ये वे उत्पाद हैं जिनसे स्थान विशिष्ट की पहचान होती है.

बजट को लेकर अखिलेश ने भाजपा पर साधा निशाना

बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि भाजपाई बजट महंगाई एवं बेरोजगारी दोनों को और बढ़ाता है.

बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश ने बुधवार को ट्वीट किया, “भाजपा अपने बजट का दशक पूरा कर रही है, पर जब जनता को पहले कुछ न दिया तो अब क्या देगी.”

यह भी पढ़ें...

उन्होंने कहा, “भाजपाई बजट महंगाई एवं बेरोजगारी को और बढ़ाता है. किसान, मज़दूर, युवा, महिला, नौकरीपेशा, व्यापारी वर्ग में इससे आशा नहीं निराशा बढ़ती है क्योंकि ये चंद बड़े लोगों को ही लाभ पहुंचाने के लिए बनता है.”

गृहमंत्री अमित शाह सहित 15 मुख्यमंत्रियों को सीएम योगी ने भेंट किए ODOP के तोहफे

    follow whatsapp