बृजभूषण सिंह पर दर्ज पॉक्सो मामले में ‘क्लोजर रिपोर्ट’ पर आया बड़ा अपडेट, इस दिन आएगा कोर्ट का आदेश
Uttar Pradesh News : भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व प्रमुख एवं भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan singh) के खिलाफ एक नाबालिग पहलवान की…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व प्रमुख एवं भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan singh) के खिलाफ एक नाबालिग पहलवान की यौन उत्पीड़न शिकायत में दिल्ली पुलिस की ‘क्लोजर रिपोर्ट’ स्वीकार करने, या ना करने के विषय पर राष्ट्रीय राजधानी की एक अदालत 25 नवंबर को अपना आदेश पारित करेगी. बता दें कि ‘क्लोजर रिपोर्ट’ के जरिये जांच एजेंसी अदालत से मामला बंद करने का अनुरोध करती है.
‘क्लोजर रिपोर्ट’ पर आया बड़ा अपडेट
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश छवि कपूर द्वारा आदेश शुक्रवार को पारित करने के कार्यक्रम था, लेकिन उनके छुट्टी पर रहने के चलते विषय को स्थगित कर दिया गया. सरकारी वकील अतुल श्रीवास्तव ने कहा था कि नाबालिग पहलवान ने एक अगस्त को न्यायाधीश के कक्ष में हुई कार्यवाही में अदालत से कहा था कि वह मामले में दिल्ली पुलिस की जांच से संतुष्ट है और इसके द्वारा सौंपी गई ‘क्लोजर रिपोर्ट’ के खिलाफ नहीं है.
आएगा कोर्ट का आदेश
दिल्ली पुलिस ने 15 जून को अदालत में रिपोर्ट दाखिल कर नाबालिग पहलवान से जुड़े मामले को रद्द करने का अनुरोध किया था. इससे पहले, उसके पिता ने जांच के बीच में यह दावा किया था कि उन्होंने अपनी बेटी के साथ हुए कथित अन्याय का बदला लेने के लिए सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न की झूठी शिकायत की थी. पुलिस ने सिंह के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) मामला हटाने की सिफारिश की थी, लेकिन छह महिला पहलवानों द्वारा उनके खिलाफ दर्ज एक अलग मामले में उनपर यौन उत्पीड़न और पीछा करने का आरोप लगाया था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बृजभूषण सिंह पर दर्ज है पॉक्सो मामला
पुलिस ने नाबालिग पहलवान से जुड़ी शिकायत को यह कहते हुए रद्द करने की सिफारिश की थी कि कोई ठोस सबूत नहीं मिला है. पॉक्सो कानून न्यूनतम तीन साल की कैद का प्रावधान करता है, जो इस बात पर निर्भर करता है कि अपराध किन धाराओं के तहत दर्ज किया गया है. ‘क्लोजर रिपोर्ट’ के बाद, अदालत को यह निर्णय लेना है कि इसे स्वीकार किया जाए, या आगे की जांच का निर्देश दिया जाए.
(भाषा इनपुट के साथ)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT