प्रतापगढ़ के ऐतिहासिक भरत मिलाप मेले में एक युवक को लड़की से छेड़खानी करना भारी पड़ गया. लड़की ने आरोपी युवक को भीड़ के बीच ही पकड़ लिया. लड़की ने आरोपी युवक को अकेले ही जमकर पीटा. इस दौरान लोगों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को हिरासत में ले लिया. पुलिस आरोपी युवक को भीड़ से निकालते हुए ले गई और मामले को शांत कराया. आरोपी युवक को हिरासत में लेने के बाद लड़की का गुस्सा शांत हो सका. घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस तरह की अन्य खबरें यहां पढ़ें