लेटेस्ट न्यूज़

भानवी सिंह ने राजा भैया के खिलाफ खोला बड़ा मोर्चा, इस बार एक्स पोस्ट में ये कैसी-कैसी तस्वीरें और ऑडियो शेयर कर दिया

संतोष शर्मा

Raja Bhaiya News: राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच विवाद अब दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहा है. इस बीच भानवी सिंह ने राजा भैया के ऊपर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. भानवी ने क्या आरोप लगाए और उनका राजा भैया के भाई अक्षय प्रताप सिंह ने क्या जवाब दिया उसकी पूरी रिपोर्ट देखें.

ADVERTISEMENT

Bhanvi Singh, Raja Bhaiya, Raja Bhaiya Wife Drama, Bhanvi Singh, lucknow news, Lucknow Drama bhanuv singh, Lucknow, lucknow news,Raja Bhaiya wife Bhanuv Singh lucknow,Bhanuv Singh in lucknow,Raja Bhaiya family dispute
Bhanvi Singh
social share

जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के मुखिया और कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच विवाद और गहराता जा रहा है. इस बीच भानवी सिंह ने X (पूर्व में ट्विटर) पर राजा भैया के खिलाफ विस्फोटक आरोपों की झड़ी लगा दी है. भानवी सिंह का आरोप है कि राजा भैया के भाई और एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह ने उन्हें 'पागल' कहा, जिसके बाद उन्होंने अब ये आरोप लगाए हैं. वहीं, भानवी सिंह के आरोपों पर अक्षय प्रताप सिंह का भी जवाब आया है. खबर में आगे जानिए भानवी सिंह ने अब क्या-क्या कहा है.

यह भी पढ़ें...