लेटेस्ट न्यूज़

भानवी सिंह ने राजा भैया के खिलाफ खोला बड़ा मोर्चा, इस बार एक्स पोस्ट में ये कैसी-कैसी तस्वीरें और ऑडियो शेयर कर दिया

संतोष शर्मा

Raja Bhaiya News: राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच विवाद अब दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहा है. इस बीच भानवी सिंह ने राजा भैया के ऊपर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. भानवी ने क्या आरोप लगाए और उनका राजा भैया के भाई अक्षय प्रताप सिंह ने क्या जवाब दिया उसकी पूरी रिपोर्ट देखें.

ADVERTISEMENT

Bhanvi Singh, Raja Bhaiya, Raja Bhaiya Wife Drama, Bhanvi Singh, lucknow news, Lucknow Drama bhanuv singh, Lucknow, lucknow news,Raja Bhaiya wife Bhanuv Singh lucknow,Bhanuv Singh in lucknow,Raja Bhaiya family dispute
Bhanvi Singh
social share
google news

जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के मुखिया और कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच विवाद और गहराता जा रहा है. इस बीच भानवी सिंह ने X (पूर्व में ट्विटर) पर राजा भैया के खिलाफ विस्फोटक आरोपों की झड़ी लगा दी है. भानवी सिंह का आरोप है कि राजा भैया के भाई और एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह ने उन्हें 'पागल' कहा, जिसके बाद उन्होंने अब ये आरोप लगाए हैं. वहीं, भानवी सिंह के आरोपों पर अक्षय प्रताप सिंह का भी जवाब आया है. खबर में आगे जानिए भानवी सिंह ने अब क्या-क्या कहा है.

भानवी सिंह ने क्या-क्या कहा है, इसे जानने से पहले उनके बड़े आरोप जान लीजिए

आरोप नंबर 1- भानवी ने हथियारों की एक ब्लर तस्वीर पोस्ट की है. उन्होंने पहले भी दावा किया है कि राजा भैया के पास जनसंहारक हथियार (Weapons of Mass Destructions) हैं. उन्होंने दावा किया था कि इसकी शिकायत पीएमओ तक कर रखी है. 

आरोप नंबर 2- भानवी ने एक ऑडियो पोस्ट किया है. इस ऑडियो में आवाजें किसकी हैं इसकी पुष्टि यूपी Tak नहीं करता. पर ऑडियो में गोली चलाने की बात कही जा रही है. भानवी का दावा है कि राजा भैया घर में गोली चला चुके हैं. 

यह भी पढ़ें...

आरोप नंबर 3- एक महिला के साथ राजा भैया की तस्वीर पोस्ट की गई है. भानवी सिंह ने पहले भी अपनी FIR में इनके और राजा भैया के कथित संबंधों का जिक्र किया है. महिला पत्रकार को भानवी ने साजिशकर्ता कहा है. 

आरोप नंबर 4- भानवी ने एक अस्पताल बेड पर लेटे हुए तस्वीर पोस्ट की है. भानवी का दावा है कि ये वो खुद हैं और प्रताड़ित होने के बाद अस्पताल में इलाज करा रही हैं. 

भानवी सिंह के शेयर किए गए ऑडियो और आरोपों पर वीडियो रिपोर्ट:

अब जानिए भानवी ने डिटेल में क्या क्या कहा?

भानवी सिंह ने अपनी पोस्ट में कहा है कि, "सालों तक मैंने चुप रहकर अपने परिवार की इज्जत बचाने की कोशिश की. बहुत अन्याय सहा, बहुत उत्पीड़न सहा. पर हाल ही में अक्षय प्रताप ने मीडिया इंटरव्यू में मेरे बारे में झूठ फैलाकर मुझे “पागल” कहा. यही वह आख़िरी चोट थी जिसने मुझे मजबूर कर दिया कि अब सच्चाई सबके सामने रखूं. मैं इस व्यक्ति की नीचता का कोई जवाब नहीं देना चाहती थी. लेकिन बार बार मीडिया के लोग मुझसे संपर्क कर रहे हैं. अब कुछ बोलना और कहना जरूरी है."

अपने X पोस्ट में भानवी सिंह ने हथियारों की ब्लर्ड तस्वीरें पोस्ट की हैं. तस्वीरों को पोस्ट कर उन्होंने कहा, "मैं केवल जांच एजेंसियों से निष्पक्ष जांच चाहती हूं. सबूत मैंने दिए हैं जो अपने आप प्रमाण देते हैं. नई अपराध न्याय संहिता में वैज्ञानिक तरीकों से जांच की व्यवस्था आदरणीय मोदी जी और अमित शाह जी ने कर दी है. फॉरेंसिक जांच करा लीजिए. पंद्रह दिन में रिपोर्ट आ जाएगी. बस योगी जी और उनकी पुलिस को निष्पक्षता से जांच कराना है. सच शीशे की तरह साफ तरीके से सामने आ जाएगा. यूपी पुलिस पर भरोसा नहीं हो तो सीबीआई जांच करा लें. हिम्मत हो तो स्वयं खुद अक्षय प्रताप यह मांग करें कि पूरे मामले की सीबीआई जांच हो. जिससे यह साबित हो जाये कि सच क्या है?"

भानवी सिंह ने कहा, "जिसे यह पागलपन कह रहे हैं वह अधिकारों के लिए सत्य के लिए और न्याय के लिए बहुत जरूरी है. एक बात और संज्ञान में लाना चाहती हूं, मैं अपनी बेटियों के साथ दिल्ली के जिस घर में रहती हूं वहां की जानकारी अक्षय प्रताप जानबूझकर मीडिया बाइट में दे रहे हैं. हो सकता है वे अपने अपराधी गुर्गों को यहाँ भेजकर कोई आपराधिक घटना कराना चाहते हों. इसलिए मेरी और मेरे साथ रह रहे बच्चों को पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जाए."

भानवी सिंह का आरोप- मुझे मारा पीटा गया

भानवी सिंह ने कहा, "अब इन्होंने जब मुझे मजबूर ही किया है तो कुछ और सबूत यहां प्रस्तुत कर रही हूं जो सार्वजनिक तौर पर इनके चरित्र, आपराधिक प्रवृत्ति और कानून का कोई डर नहीं होने का प्रमाण अपने आप देंगे. अब न्याय के लिए जांच एजेंसियों को काम करना है. मैंने हमेशा भगवान राम और सनातन धर्म की सीख के अनुसार सहनशीलता दिखाई. पर अब यह चुप्पी अपराधियों को ताकत दे रही थी. इसलिए मैं आज सार्वजनिक रूप से बता रही हूं. यह वही सच है जिसे छुपाने के लिए मुझे अपमानित किया गया, मारा-पीटा गया, यहां तक कि घर से गलत तरीके से बाहर किया गया."
 

महिला पत्रकार और अक्षय प्रताप का जिक्र

आपको बता दें कि अपने पोस्ट में इसके बाद भानवी सिंह ने एक महिला पत्रकार का जिक्र किया है. भानवी सिंह का आरोप है कि महिला पत्रकार और अक्षय प्रताप सिंह सारी गतिविधियों की प्रमुख किरदार हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि अक्षय प्रताप और महिला पत्रकार केवल इस अवैध रिश्ते को छिपाने में नहीं, बल्कि अवैध हथियारों और अन्य गतिविधियों में भी मुख्य भूमिका निभाते हैं. 

मामले की CBI/फॉरेंसिक जांच कराई जाए: भानवी

उन्होंने आगे कहा, "मैं प्रधानमंत्री जी, गृह मंत्री जी और मुख्यमंत्री जी से विनती करती हूं कि पूरे मामले की निष्पक्ष व वैज्ञानिक जांच CBI/फॉरेंसिक से कराई जाए. मेरी और मेरे बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए. यह कोई “पागलपन” नहीं, बल्कि सत्य और न्याय के लिए संघर्ष है. अब समय है कि सच सामने आए और जो लोग राम, सनातन धर्म और चरित्र की बातें करते हैं, उनका असली चेहरा उजागर हो."

अक्षय प्रताप सिंह ने भानवी के सारे आरोपों को झूठा बताया

FAQs: राजा भैया और भानवी सिंह के इस विवाद पर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

FAQ1: भानवी सिंह ने क्या सबूत दिए?

भानवी सिंह ने आरोप लगाया था कि उनके पति राजा भैया के पास अवैध विदेशी हथियार हैं. इस मामले की शिकायत होने प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में की थी. भानवी सिंह ने शिकायत कर तस्वीरों और वीडियो के रूप में सबूत पेश किए थे. वहीं, इसके बाद UP Tak से फोन पर बात करते हुए राजा भैया ने पत्नी भानवी द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर कहा, एजेंसी जांच करें और सच सामने लाएं. 

FAQ2: भानवी सिंह के आरोपों पर अक्षय प्रताप सिंह ने क्या कहा?

अक्षय प्रताप सिंह ने कहा, "हमारे यहां हथियारों का प्रदर्शन दशहरे पर होता है, कोई भी आकर देख सकता है. लेकिन जिन हथियारों की वह फोटो दे रही हैं, वह एडिट की हुई फोटो है. यह फोटो उनके पास आई कहां से और कहां से इन्होंने बनवाई. दूसरी बात जब 10 सालों से अलग रह रही हैं तो यह फोटो अब कहां से आ गईं? ऑडियो रिकॉर्डिंग की बात है तो आवेश में आकर कोई भी कुछ कह सकता है. इसको इतना बड़ा मुद्दा बनाने की जरूरत नहीं है. उनके घर में जो बेटी रहती है... हम किसी को क्यों धमकाएंगे यह सब उनकी मनगढ़ंत कहानी है. रही बात जांच की तो जांच करवा सकते हैं, किसी भी चीज की."

FAQ3: राजा भैया और भानवी का विवाद कहां तक पहुंचा?

भानवी सिंह और राजा भैया के बीच ये विवाद काफी बढ़ गया है. वैसे तो दोनों के बीच तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है. लेकिन इस बीच भानवी सिंह के नए आरोपों के बाद अब ये देखना होगा कि जांच के बाद क्या-क्या सामने आता है. यूपी Tak आपको इस मामले के हर अपडेट से रुबरू कराता रहेगा.

ये भी पढ़ें: Raja Bhaiya Exclusive: अवैध संबंध, मारपीट, हथियार... पत्नी भानवी के इन आरोपों पर पहली बार ये सब बोल गए राजा भैया

 

    follow whatsapp