बस्ती: चेहल्लुम के जुलूस में क्रेन से 20 फीट का तलवार निकालने पर हंगामा, बाद में कंधों पर लोग ले गए
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में चेहल्लुम के जुलूस में क्रेन से 20 फीट का तलवार निकालने पर हंगामा मच गया. शिकायत मिलने पर प्रशासनिक…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में चेहल्लुम के जुलूस में क्रेन से 20 फीट का तलवार निकालने पर हंगामा मच गया. शिकायत मिलने पर प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे और पूरी जुलूस को रुकवा दिया. जैसे ही जिला प्रशासन ने जुलूस को रुकवाया तो मुस्लिम समुदाय के लोग धरने पर बैठ गए. लोगों के धरने पर बैठते ही जिला प्रशासन के हाथ पांव फूल गए और भारी मात्रा में फोर्स को तत्काल मौके पर बुलाया गया.
प्रशासन ने आयोजकों से बात की और कहा कि नई परंपरा के खिलाफ यह जुलूस निकाला जा रहा है, जो कि ठीक नहीं है. हालांकि, प्रशासन के काफी मान-मनौव्वल के बाद लोग माने और क्रेन को तो जुलूस से हटवा दिया गया, लेकिन लोग तलवार को अपने कंधों पर लाद कर जुलूस की राह पर आगे बढ़ चले.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, गुरुवार की शाम को मुस्लिम समाज के लोगों ने बुधवार की तरह चेहल्लुम का जुलूस निकाला. जुलूस धीरे-धीरे अपनी शक्ल ले ही रहा था कि तभी एक क्रेन पर करीब 20 फीट का भारी भरकम तलवार लदा आता दिखा. इतना ही नहीं यह तलवार जुलूस में आकर शामिल भी हो गया. धीरे-धीरे जैसे ही जुलूस गांधीनगर की ओर बढ़ा तो किसी ने इसकी शिकायत जिला प्रशासन से कर दी. इसके बाद जिला प्रशासन के अधिकारी आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और जुलूस को रुकवा दिया.
जैसे ही जुलूस रुका तो जुलूस के आयोजकों को यह बात नागवार गुजरी और गांधीनगर चौराहे पर ही सब धरने पर बैठ गए. धरने पर बैठते ही बस्ती के जिला प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए और मौके पर पुलिस फोर्स की डिमांड की गई. देखते ही देखते भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई.
इसके बाद जुलूस का आयोजन कर रहे आयोजकों से जिला प्रशासन ने बात की, तब जाकर लोग माने और क्रेन को वहां से हटाया. हालांकि, क्रेन तो हटा लिया गया लेकिन जुलूस के लोगों ने इस भारी भरकम तलवार को अपने कंधे पर उठाया और जुलूस की ओर लेकर निकल गए.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पुलिस ने क्या कहा?
अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्रनाथ चौधरी ने बताया कि आज चेहल्लुम जुलूस के दौरान एक क्रेन जुलूस में आ गया था, जिसमें एक तलवार लटकी हुई थी. इसको देखते हुए उसे क्रेन को रुकवा दिया गया, क्योंकि अगर यह क्रेन आगे बढ़ता तो बिजली के तारों में टकराकर बड़ी घटना घट सकती थी. जिसको देखते हुए क्रेन को रोक दिया गया और उसमें लटकी तलवार को दूसरे छोटे वाहन से भिजवा दिया गया.
ADVERTISEMENT