उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से अनोखा मामला सामने आया है. यहां इस समय एक अनोखे टॉयलेट की खूब चर्चा हो रही है. आपको बता दें कि यहां एक ही शौचालय में दो टॉयलेट सीट लगा दी गई हैं. इसी के साथ शौचालय में गेट तक नहीं है. अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि इस शौचालय का इस्तेमाल कोई भी व्यक्ति कैसे कर सकता है? मिली जानकारी के अनुसार, करीब 10 लाख रुपये की लागत से इस सामुदायिक शौचालय का निर्माण करवाया है. मगर आज तक कोई भी व्यक्ति इसका इस्तेमाल नहीं कर पाया है, क्योंकि यहां एक ही शौचालय में दो टॉयलेट सीट लगा दी गई हैं. डीपीआरओ नम्रता शरण ने कहा, “मामले में संबंधित सचिव से रिपोर्ट मांगी गई है कि किन कारणों से ऐसा किया गया है.” पूरी खबर यहां पढ़ें