भैंस के बछड़े को लेकर एसपी दफ्तर पहुंचा परिवार, मामला जान पुलिस भी हैरान, आखिर माजरा क्या है?

पीड़ित परिवार का कहना है कि दबंग उनके परिवार को परेशान कर रहे है और दिवाली पर उनके घर में गोलीबारी की गई है. पीड़ित परिवार की महिलाओं ने भी एसपी दफ्तर में पहुंकर इंसाफ की गुहार लगाई है.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली से चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां कुछ लोग भैंस का बछड़ा लेकर एसपी दफ्तर में पहुंच गए. लोगों के साथ बछड़ा देख एसपी दफ्तर में मौजूद पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए. जब पुलिस ने पूछताछ की तब जाकर मामला सामने आया.

दरअसल एक परिवार के सदस्यों का आरोप है कि गांव के दबंग उन्हें लगातार परेशान कर रहे हैं और वह घर पर फायरिंग भी कर रहे हैं. आरोप है कि दबंग उन्हें झूठे केस में फंसाना चाहते हैं और उन्हें जेल भेजने की साजिश रच रहे हैं. परिजनों का आरोप है कि दिवाली की रात उनके घर पर काफी फायरिंग की गई, जिससे घर में खड़े भैंस के बछड़े को भी गोली लग गई. दरअसल ये पूरा मामला 2 बच्चे के झगड़े से जुड़ा हुआ है, जिसमें बाद में दोनों परिवारों के लोग भी शामिल हो गए. पीड़ित परिवार का कहना है कि दबंगों ने बच्चे पर चाकुओं से हमला किया है, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

क्या है पूरा मामला

पीड़ित परिवार का कहना है दिवाली की रात को उनके घर पर दबंगों ने फायरिंग की और उनके बच्चे को मारने की कोशिश की. इस दौरान दबंगों ने घर पर भारी गोलीबारी की, जिससे एक गोली घर में मौजूद भैंस के बछड़े के भी लग गई. पीड़ित परिवार के मुताबिक, उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी. मगर कार्रवाई नहीं हुई. दरअसल दिवाली के दिन दोनों परिवारों के बच्चों की किसी बात को लेकर लड़ाई हो गई, जिसके बाद दोनों के परिजन भी इस लड़ाई में शामिल हो गए.

यह भी पढ़ें...

पीड़ित परिवार का आरोप है कि दबंग लोग जुए-सट्टे का कारोबार करते हैं. स्थानीय थाना और चौकी से उनके संबंध हैं. नाराज परिवार की महिलाएं एसपी ऑफिस के बाहर ही सड़क पर प्रदर्शन करने लगी और सड़क पर ही लेट गई, जिसकी वजह से लगभग आधा घंटा तक जाम बना रहा. पीड़ित परिवार का कहना है कि दबंगों ने उनके बच्चे पर चाकुओं से भी हमला किया है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले पर एसपी सिटी ने बताया, “थाना बारादरी क्षेत्र के संजय नगर इलाके में दो बच्चों के बीच दिवाली के दिन झगड़ा हुआ था. इसमें परिवार के लोग भी शामिल हो गए थे. ये घटना थाना बारादरी के संजय नगर क्षेत्र की है.  प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. कार्रवाई की जा रही है.”

    follow whatsapp