लेटेस्ट न्यूज़

कहां से आया... रई...रई...रई और कौन हैं सुपरस्टार बालेश्वर यादव? जिनका स्टाइल कॉपी कर छाईं 'इंडियन आइडल' की राधा

रजत कुमार

Indian Idol Season 15 : इंडियन आइडल के 15वें सीजन के शुरुआत होते ही बिरहा गाकर, सिंगर राधा श्रीवास्तव ने खूब सुर्खियां बंटोरी है. पर उनके गाने का वीडियो वायरल होते ही एक विवाद को भी जन्म दे दिया है.

ADVERTISEMENT

 इंडियन आइडिल की राधा का स्टाइल वायरल
इंडियन आइडिल की राधा का स्टाइल वायरल
social share

Indian Idol Season 15 : अपने देश में संगीत को मनोरंजन के ही नजरिए से नहीं बल्कि एक साधना के तौर पर देखा जाता है. भारतीय दर्शन में संगीत को मोक्ष प्राप्ति तक का मार्ग बताया गया है. यही कारण है कि भारतीय संगीत परंपरा में मीरा, तुलसी, सूर और कबीर को भक्त शिरोमणि की उपाधि प्राप्त है. वक्त के साथ देश में गीत-संगीत का चलन भी बदला और सामने आए कई रियलिटी शो. वहीं देश में म्यूजिक से जुड़े जिस रियलिटी शो को लोगों ने काफी पंसद किया उसमें 'इंडियन आइडल' का नाम सबसे आगे रहा. वहीं 'इंडियन आइडल' के नए सीजन का आगाज होते ही एक नए विवाद की भी शुरुआत हुई.

यह भी पढ़ें...