आजमगढ़: थाने में फरियाद लेकर पहुंचे शख्स की दारोगा ने कर दी पिटाई? वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के फूलपुर कोतवाली थाना अंतर्गत में एक फरियादी अपनी फरियाद लेकर पहुंचा था. उसकी किसी बात से नाराज दारोगा ने…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के फूलपुर कोतवाली थाना अंतर्गत में एक फरियादी अपनी फरियाद लेकर पहुंचा था. उसकी किसी बात से नाराज दारोगा ने उसकी थाने में ही कथित तौर पर जमकर पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियो फरियादी ने खुद अपने मोबाइल से बना कर वायरल कर दिया. वीडियो के वायरल होते हुए पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.
इस मामले की जानकारी जब एसपी आजमगढ़ को हुई तो उन्होंने आरोपी एसआई विपिन सिंह को तत्काल लाइन हाजिर कर विभागीय जांच गठित कर सख्त कार्रवाई का आदेश जारी कर दिया है.
दरअसल, पूरा मामला फूलपुर कोतवाली के खुरासो गांव का है, जहां पर जमीनी विवाद को लेकर मामला न्यायालय में लंबित है. इसके बावजूद विपक्षी जमीन पर कब्जा कर मिट्टी डालने का कार्य कर रहे थे.
पीड़ित ने इस घटना की सूचना 112 को दी थी. मौके पर पहुंची टीम ने दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया था. पीड़ित का कहना है कि कोतवाल फूलपुर के बुलाने पर वह पहुंचा ही था कि वहां पर तैनात दारोगा ने उसके साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की है.
इस पूरे मामले पर आजमगढ़ एसपी (ग्रामीण) अरुण कुमार दीक्षित ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक शिकायत प्राप्त हुई, जिसमें एक व्यक्ति द्वारा यह शिकायत की गई थी कि थाना फूलपुर पर निरूद एक उपनिरीक्षक द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की गई है. इस सूचना पर एसपी आजमगढ़ महोदय द्वारा उप निरीक्षक को लाइन में स्थानांतरित कर दिया गया है. इसके विरूद्ध विभागीय जांच बिठाई गई है. जांच का परिणाम आते ही उचित और कठोर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT