अयोध्या में प्रवेश लेते ही सुनाई देंगे लता मंगेशकर के भजन, रामनगरी पहुंची 14 टन की वीणा
अयोध्या में प्रवेश लेते ही भारतरत्न सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर की वीणा और भजन के स्वर सुनाई देंगे. नयाघाट पर निर्माणाधीन लता मंगेशकर चौराहे पर…
ADVERTISEMENT
अयोध्या में प्रवेश लेते ही भारतरत्न सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर की वीणा और भजन के स्वर सुनाई देंगे.
नयाघाट पर निर्माणाधीन लता मंगेशकर चौराहे पर स्थापित करने के लिए वीणा पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
एक माह में 70 कलाकारों द्वारा तैयार की गई इस वीणा की ऊंचाई या लंबाई करीब 12 मीटर, जबकि चौड़ाई 10 फीट है और वजन 14 टन है.
चौराहे पर लाइट और साउंड का ऐसा समन्वय होगा कि यहां से लता मंगेशकर द्वारा गाए गए श्रीराम के भजन और वीणा के मधुर ध्वनि लोगों को लगातार सुनाई देगी.
ADVERTISEMENT
यह अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ा आकर्षण भी होगा.
वीणा का डिजाइन रामसुतार फाइन आर्ट लिमिटेड कंपनी द्वारा तैयार किया गया है.
ADVERTISEMENT
माना जा रहा है कि इस चौराहे का 28 सितंबर को सीएम योगी उद्घाटन कर सकते हैं.
28 सितंबर को ही लता मंगेशकर का जन्मदिन है. इस मौके पर सीएम योगीृ, दिवंगत लता मंगेशकर की याद में इस चौराहे का उद्घाटन कर सकते हैं.
ADVERTISEMENT