अतीक का भाई अशरफ मारे जाने से पहले खत में खोल गया सारे राज? जानिए वकील ने क्या बताया

अभिषेक मिश्रा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News: इस समय पूरे उत्तर प्रदेश में ही नहीं बल्कि देश में सिर्फ एक ही चर्चा है और वो है अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या (Atiq Ahmed Murder Case)  की. शनिवार को प्रयागराज में मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बाहर अतीक अहमद और अशरफ को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि हत्याकांड में यही तीन आरोपी शामिल हैं या फिर कोई और भी है जिसके इशारे पर इसे अंजाम दिया गया है. वहीं हत्या के पहले अशरफ की एक खत की भी बात सामने आ आई, जिसके बारे में उनके वकील ने यूपी तक को जानकारी दी.

अतीक के वकील ने खोला राज

यूपी तक से बात करते हुए अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा ने बताया कि, ’28 मार्च को बरेली जेल वापस जाने से पहले अशरफ को पुलिस लाइन ले जाया गया था. यहां पर अशरफ को किसी बड़े पुलिस अधिकारी से जान से मारने की धमकी मिली थी.’ अतीक के वकील ने आगे बताया कि, जब मैं उनसे (अशरफ) बरेली जेल में मिला, उसके बाद उन्होंने सिर्फ मुझे उस धमकी की पुष्टि की, लेकिन मेरे साथ कोई पत्र या नाम साझा नहीं किया. उन्होंने मुझसे कहा कि आप मेरे वकील हैं और आपको परेशानी हो सकती है, इसलिए मैं आपके साथ पत्र संबंधी कोई भी जानकारी साझा नहीं करूंगा.’

मौत से पहले अशरफ ने लिखा था खत!

दरसल, 28 मार्च को जब अशरफ प्रयागराज अदालत में उमेश पाल अपहरण कांड में पेशी के बाद बरेली जेल वापस पहुंचा था. वहां पहुंचते ही अशरफ ने अपनी मौत की तारीख पूरी मीडिया के सामने बता दी थी. यूपी तक से बातचीत के दौरान अशरफ ने कहा था कि उसको 2 हफ्ते बाद जेल से निकालकर निपटा दिया जाएगा. अशरफ का कहना था कि उनको एक बड़े पुलिस अधिकारी ने यह धमकी दी है, “किसी बहाने जेल से निकाला जाएगा और निपटा दिए जाओगे.” हांलाकि अशरफ ने कैमरे के सामने उस अफसर का नाम नहीं बताया था.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सीएम को भेजा खत!

अशरफ ने आगे बताते हुए कहा था कि ‘मेरी हत्या पर मुख्यमंत्री जी को, सुप्रीम कोर्च के चीफ जस्टिस को और इलाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को मेरा बंद लिफाफा पहुंचे जाएगा. अगर मेरी हत्या होती है तो उस लिफाफे में उसका नाम होगा, जिसने मुझे धमकी दी है’. वहीं अशरफ के इस बयान के ठीक दो हफ्ते पांच दिन बाद उसकी पुलिस की मौजूदगी में हत्या हो गई. अब यह बड़ा सावल खड़ा हो गया है कि अशरफ को उसकी मौत की तारीख बताने वाला शख्स कौन था?

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT