गाय लड़ी, वैन पलटने से बची! कई दफे उतारा गया, ऐसे रहा अतीक का पिछले 24 घंटे का सफर

यूपी तक

Uttar Pradesh News: आखिरकार तमाम हो-होल्ले के बीच यूपी पुलिस अतीक अहमद (Atiq Ahmed)  को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज की नैनी जेल लेकर…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Uttar Pradesh News: आखिरकार तमाम हो-होल्ले के बीच यूपी पुलिस अतीक अहमद (Atiq Ahmed)  को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज की नैनी जेल लेकर आ ही गई. इस पूरी कवायद में करीब 1275 किलोमीटर का सफर 24 घंटे में तय किया गया. इस दौरान कुछ मौके ऐसे आए जब अतीक की वैन रुकी और लोगों की धड़कनें बढ़ने लगीं. एक मौका तो ऐसा भी आया जब वैन से गाय टकरा गई और यह पलटते-पलटते बची.

आइए आपको पूर्व सांसद और बाहुबली नेता अतीक अहमद की इस गुजरात टू यूपी यात्रा की एक झलक दिखाते हैं, जिसप देशभर के लोगों का ध्यान टिका रहा.

रविवार शाम 5 बजकर 40 मिनट पर साबरमती सेंट्रल जेल से निकला अतीक

अतीक अहमद को गुजरात से प्रयागराज लाने में करीब 24 घंटे लग गए. इस दौरान UP Tak की टीम लगातार यूपी पुलिस के काफिले को फॉलो करती रही. अतीक अहमद को रविवार को शाम 5 बजकर 40 मिनट पर साबरमती जेल से निकाला गया. अतीक को सुरक्षित लाने के लिए यूपी से 45 पुलिसकर्मियों की टीम पहुंची थी, जिसमें अधिकारी और जवान, दोनों शामिल थे.

यह भी पढ़ें...

यूपी पुलिस के इस काफिले में 6 वाहन थे, जिसमें से 2 वज्र वाहन भी थे. इनमें से एक वज्र वाहन के अंदर अतीक अहमद को बैठाया गया था.

सोमवार शाम 5 बजकर 30 मिनट पर नैनी जेल पहुंचा अतीक

रविवार को अतीक को लेकर चला पुलिस का काफिला राजस्थान, मध्य प्रदेश होते हुए यूपी की सीमा में घुसा. इस दौरान पूरी रात गाड़ियां चलीं. यह काफिला जब एमपी के शिवपुरी से गुजरा तो अतीक की वैन से एक गाय टकरा गई. एकबारगी लगा कि कहीं गाड़ी पलट न जाए, लेकिन ड्राइवर की कुशलता से ऐसी कोई अनहोनी नहीं हुई. हालांकि दर्दनाक बात यह रही कि गाय की मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें – मूछों पर ताव देता नजर आया अतीक, पूछा गया कि डर लग रहा है क्या, तो बोला- काहें का?

शिवपुरी जिले के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘अहमद को ले जा रही उत्तर प्रदेश पुलिस का काफिला झांसी जिले में प्रवेश करने से पहले सोमवार सुबह करीब सात बजे थोड़ी देर के लिए मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के खराई में रुका, ताकि अहमद शौच कर सके. सुबह करीब नौ बजे काफिला उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में दाखिल हुआ.’

जब सफेद पगड़ी पहने अहमद पुलिस वैन से नीचे उतरा तो पत्रकारों ने उससे पूछा कि क्या वह ‘डर’ रहा है तो उसने जवाब दिया ‘काहे का डर.’ इसके तुरंत बाद पुलिसकर्मी उसे पत्रकारों से दूर ले गए.

खैर अब अतीक उच्च सुरक्षा वाली नैनी जेल में पहुंच चुका है. प्रयागराज के पुलिस आयुक्त रमित शर्मा के मुताबिक 17 साल पुराने अपहरण के एक मामले में आरोपियों को 28 मार्च को अदालत में पेश किया जाना है.

(भाषा के इनपुट्स के साथ).

    follow whatsapp