PAK में बैठी अंजू ने भारत में अरविंद को किया फोन, पति-पत्नी के बीच हुई ये हॉट टॉक

ललित यादव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Anju in Pakistan: अपने प्रेमी नसरुल्ला की खातिर भारत से पाकिस्तान पहुंची अंजू (Anju) की चर्चा देश ही नहीं, बल्कि सीमा पार पड़ोसी मुल्क में भी जमकर हो रही है. पाकिस्तान के नसरुल्ला (nasrullah) से अंजू के दूसरी शादी करने को लेकर भी तमाम दावे किए जा रहे हैं. मगर इस बीच अंजू ने पाकिस्तान से अपने पति अरविंद से फोन पर बात की है. इस दौरान अंजू अरविंद को धमकाती और बुरा-भला बोलती नजर आई. दोनों के बीच हुई तीखी नोकझोंक बातचीत यूपी तक के पास मौजूद है.

अरविंद और अंजू के बीच हुई ये बातचीत

अंजू: “मैं बच्चों के लिए आऊंगी, मैंने सबको देख लिया.”

अरविंद: “मुझसे बात मत कर.” इसके बाद अंजू अरविंद के लिए गलत शब्दों का उपयोग करती है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अंजू: “मैं कह रही हूं, क्या-क्या बकवास कर रहे हो, कहीं कुछ भी बके जा रहे हो, अपने बारे में भी बता दो, कैसे इंसान हो.” फिर अंजू अरविंद को अपशब्द कहती है.

अरविंद: “अब नहीं सुननी तेरी बात, अब याद आई है तुझे मेरी, तूने वहां सगाई कर ली, तू पाकिस्तान में नाच रही है, तूने मेरे साथ सही किया है?”

ADVERTISEMENT

अंजू: “तू मीडिया के सामने नाच रहा है.”

अरविंद: “तूने क्या किया, वहां सगाई कर ली, तू वहां घूम रही है.”

ADVERTISEMENT

अंजू: “वो मेरी मर्जी है, मैं कुछ भी करूं.”

अरविंद: “मर जा, मेरी लिए मर चुकी है.”

इसके अलावा भी दोनों ने एक-दूसरे को काफी कुछ भला-बुरा कहा है. अंजू ने अरविंद को धमकाते हुए यह भी कह डाला है कि ‘मैं किस हद तक जा सकती हूं, तू (अरविंद) सोच भी नहीं सकता.’

अरविंद ने की अंजू का वीजा रद्द करने की मांग

अरविंद ने सरकार से अंजू के पासपोर्ट और वीजा रद्द करने की मांग की है. अंजू और नसरुल्लाह के द्वारा निकाह करने से इनकार करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह झूठ बोल रही है. उनके वीडियो वायरल हो रहे हैं और कोर्ट में निकाह के दस्तावेज सामने आए हैं. इसलिए अंजू पर विश्वास नहीं किया जा सकता. उसने कब पासपोर्ट बनवाया और कब पाकिस्तान का वीजा लगाया. हमें भनक तक नहीं लगने दी.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT