लेटेस्ट न्यूज़

बाराबंकी की तहसील रामसनेही घाट के गांव कंदई में 232 एकड़ में बनेगा इंडस्ट्रियल एरिया! ये सब तैयारी

यूपी तक

बाराबंकी के कंदई गांव में 232 एकड़ में औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाएगा, जिससे निवेश, रोजगार और उद्योग-कृषि को बढ़ावा मिलेगा. सीएम योगी आदित्यनाथ ने 254 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया और सरदार वल्लभभाई पटेल इंडस्ट्रियल जोन बनाने की घोषणा की.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

बाराबंकी जिले की रामसनेही घाट तहसील के गांव कंदई में उत्तर प्रदेश सरकार ने 232 एकड़ भूमि पर औद्योगिक क्षेत्र (इंडस्ट्रियल एरिया) विकसित करने का ऐलान किया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाराबंकी में 1734 करोड़ रुपये की 254 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करते हुए इस इंडस्ट्रियल हब का वादा किया. इस इंडस्ट्रियल जोन की वजह से खेती और उद्योग दोनों को मजबूती मिलने की संभावना है. इसके अलावा बाराबंकी और आसपास के इससे जुड़े इलाकों इवेंस्टमेंट और रोजगार के नये मौके भी मिलेंगे. 

सीएम योगी ने कहा कि यह औद्योगिक क्षेत्र बाराबंकी के आर्थिक भविष्य को बदलने वाला साबित होगा. सीएम ने कहा, 'अगर प्रगतिशील अन्नदाता किसान और इंडस्ट्री के लिए इन्वेस्टमेंट एक साथ आएगा तो यहां की आमदनी बढ़ेगी और रोजगार का सृजन होगा.' उन्होंने ऐलान किया कि लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की स्मृति में प्रत्येक जनपद में कम से कम 100 एकड़ क्षेत्रफल में 'लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल इंडस्ट्रियल एंड एम्प्लॉयमेंट जोन' बनाया जाएगा. यह युवाओं के स्किल डेवलपमेंट को बढ़ावा देगा और उन्हें अपने जनपद में ही जॉब की गारंटी मिलेगी.

इंडस्ट्रियल एरिया के लिए कुछ ऐसी है तैयारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाराबंकी में इस नए इंडस्ट्रियल एरिया के लिए यूपी सरकार ने UPSIDA के तहत भूमि सीमांकन, आवंटन और लेआउट तैयार करने की प्रक्रिया तेज कर दी है. अब तक 20 से अधिक उद्योगपतियों के आवेदन आ चुके हैं और भूमि आवंटन प्रक्रिया जल्द शुरू होने की उम्मीद है. यहां खास तौर से छोटे और मध्यम स्तर के उद्योगों को प्राथमिकता देने की बात कही जा रही है. लखनऊ और अयोध्या हाईवे से सीधा जुड़ाव इस इंडस्ट्रियल क्षेत्र को रणनीतिक रूप से भी अहम बना रहा है. 

यह भी पढ़ें...

महादेव कॉरिडोर का वादा 

सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार विकास के साथ-साथ विरासत के सम्मान के लिए भी पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है. राज्य सरकार बाबा लोधेश्वर नाथ की पावन धरा को श्री काशी विश्वनाथ धाम की तर्ज पर महादेवा कॉरिडोर में बदलने की योजना पर आगे बढ़ रही है. इसके अलावा हॉकी के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले बाराबंकी के लाल के.डी. सिंह 'बाबू' की हवेली को भी एक भव्य म्यूजियम के रूप में डेवलप किया जा रहा है. 

'वंदे मातरम' को लेकर सीएम योगी का कड़ा संदेश

बाराबंकी में'एकता यात्रा' के शुभारंभ के अवसर पर सीएम योगी ने राष्ट्रगीत 'वंदे मातरम' पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति, जाति और मजहब राष्ट्र से बढ़कर नहीं हो सकता. देशवासियों के लिए राष्ट्र प्रथम होना चाहिए. सीएम योगी ने स्पष्ट किया कि 'वंदे मातरम' किसी व्यक्ति, जाति या उपासना विधि से जुड़ा नहीं है बल्किल यह भारत माता की वंदना है.

सीएम योगी ने कहा कि जो भी वंदे मातरम का विरोध कर रहा है, वह भारत माता का विरोध कर रहा है. उन्होंने दोहराया कि राज्य के हर स्कूल और शैक्षणिक संस्थान में 'वंदे मातरम' का गायन अनिवार्य किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने देवी पाटन मंदिर में की पूजा, यहां मुंडन कराने की परंपरा, जानिए इस Temple की कहानी

    follow whatsapp