अमरोहा: जहरीला चारा खाने से 55 गायों की मौत, चारा सप्लाई करने वाला फरार, जानिए पूरा मामला
अमरोहा (Amroha) के एक गौशाला में 188 गायों में अब तक 55 की मौत हो चुकी है. अमरोहा के जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने बताया कि…
ADVERTISEMENT

अमरोहा (Amroha) के एक गौशाला में 188 गायों में अब तक 55 की मौत हो चुकी है. अमरोहा के जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने बताया कि गायों की मौत जहरीला चारा खाने से हुई. बीमार गायों की हालत में सुधार हो रहा है. चारा सप्लाई करने वाला आरोपी ताहिर फरार है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी ताहिर से पहली बार चारा लिया गया था. उसके द्वारा पहले ही दिन सप्लाई किए गए चारे को खाकर गायों की हालत बिगड़ने लगी और एक के बाद कुल 55 गायों की मौत हो गई.









