IRCTC News: भीषण गर्मी के बीच करें शिमला की सर्द वादियों की सैर, जानें किराया और बुकिंग डिटेल्स
IRCTC News: इन दिनों मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है. ऐसे में अगर आप गर्मी से राहत पाना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी (IRCTC) ने आपके लिए एक बेहतरीन टूर पैकेज लॉन्च किया है.
ADVERTISEMENT

IRCTC News: इन दिनों मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है. ऐसे में अगर आप गर्मी से राहत पाना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी (IRCTC) ने आपके लिए एक बेहतरीन टूर पैकेज लॉन्च किया है. आईआरसीटीसी पहली बार इस गर्मी में प्रत्येक शुक्रवार को तृतीय वातानुकूलित श्रेणी में आरक्षित बर्थ के साथ चंडीगढ़, शिमला और कुफरी के लिए रेल यात्रा पैकेज संचालित कर रहा है. यह टूर पैकेज 5 रात्रि और 6 दिनों का है. इस पैकेज में पर्यटकों को तृतीय वातानुकूलित श्रेणी में स्थायी रेल आरक्षण के साथ. साथ यात्रा के दौरान तीन सितारा होटल मोहाली और शिमला में ठहरने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है.









