UP के इन शहरों में 1 जुलाई को तेज बारिश का अलर्ट जारी, पश्चिम यूपी में कब पहुंचेगा मॉनसून?
उत्तर प्रदेश में मॉनसून के दस्तक देते हुए मौसम सुहावना बना हुआ है. बीते कुछ दिनों हो रही लगातार बारिश के कारण तापमान में गिरावट भी देखने को मिली है. इस बीच मौसम विभाग ने पूरे उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना जाहिर की है.
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में मॉनसून के दस्तक देते हुए मौसम सुहावना बना हुआ है. बीते कुछ दिनों हो रही लगातार बारिश के कारण तापमान में गिरावट भी देखने को मिली है. इस बीच मौसम विभाग ने पूरे उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना जाहिर की है. वहीं कुछ इलाकों को में तेज बारिश का अलर्ट भी जारी किया है.
लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के मुताबिक आज यानी सोमवार को भी पूरे उत्तर प्रदेश में रुक-रुककर बारिश होती रहेगी. कहीं तेज बारिश का अलर्ट है, तो कहीं हल्की बारिश देखने के लिए मिलेगी. देर शाम लखनऊ समेत कई जिलों में तेज बारिश होगी.
यूपी के इन शहरों होगी तेज बारिश
IMD यानी मौसम विभाग के मुताबिक आज वाराणसी, प्रयागराज, झांसी, आगरा और बुंदेलखंड में आज तेज बारिश हो सकती है. यहां का अधिकतम तापमान आज भी 33 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. यहां का न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री के बीच रह सकता है. वहीं उरई, हमीरपुर, बरेली, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़, इटावा, आजमगढ़, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, सहारनपुर, बाराबंकी, कन्नौज और हरदोई में आज तापमान 34 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. यहां का न्यूनतम तापमान भी 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. आज इन जगहों पर भी झमाझम बारिश होगी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पश्चिम यूपी में आखिर कब तक पहुंचेगा मॉनसून?
अभी तक पश्चिम यूपी में मॉनसूनी बारिश देखने को नहीं मिली है. ऐसे में सवाल ये है कि आखिर पश्चिम यूपी में मॉनसून कब दस्तक देगा और यहां कब बारिश पड़ेगी? ताजा जानकारी के मुताबिक, जल्द ही पश्चिम यूपी में मॉनसून आने वाला है. 3 से 4 दिनों के अंदर पश्चिम यूपी के गाजियाबाद, नोएडा, मुरादाबाद, मेरठ समेत कई जिलों में मॉनसूनी बारिश देखने को मिल सकती है.
ADVERTISEMENT