आगरा: खुद को IAS अधिकारी बताकर महिला ने PCS अफसर से रचाई शादी, फिर लगाया चूना
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले (Agra News) में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने खुद को अंडरकवर आईएएस बताकर पीसीएस…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले (Agra News) में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने खुद को अंडरकवर आईएएस बताकर पीसीएस अफसर से शादी रचा ली. आरोप है कि पीसीएस अफसर को महिला ने शादी के बाद ठगा. इसके बाद अधिकारी ने महिला के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है. थाना जगदीशपुरा का यह पूरा मामला है.
जीएसटी अधिकारी नोबिल कुमार का आरोप है कि उसकी पत्नी कल्पना पहले से शादीशुदा है. पत्नी ने झूठ बोलकर उससे शादी की है. महिला ने खुद को अंडरकवर आईएएस ऑफिसर बताया. इसके बाद उससे हजारों रुपए ऐंठ लिए.
फेसबुक के जरिए हुई दोस्ती
नोबिल और कल्पना के रिश्ते की शुरुआत फेसबुक के जरिए हुई. नोबिल कुमार के मुताबिक, फेसबुक पर उसकी दोस्ती कल्पना मिश्रा से हुई थी. देवापुर सुल्तानपुर जनपद की रहने वाली कल्पना मिश्रा ने खुद को अविवाहित बताया था. बातचीत के बीच कल्पना से पूछने पर उस ने जानकारी दी कि वह अंडरकवर आईएएस ऑफिसर है.
बातचीत के बाद दोनों की मुलाकात हुई. मुलाकात में कल्पना मिश्रा ने नोबिल कुमार से शादी करने की बात कही. आगरा के जीएसटी ऑफिस जयपुर हाउस में तैनात नोबिल कुमार ने कल्पना मिश्रा से शादी के लिए हां कर दी.
नोबिल कुमार का आरोप है कि कल्पना ने शादी की शॉपिंग के लिए उससे 71 हजार रुपये लिए. इसके बाद दोनों ने आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली. कुछ दिन साथ रहने के बाद कल्पना वापिस चली गई.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
नोबिल का आरोप है कि इस दौरान कल्पना उससे खर्चे के लिए रुपये मांगती रही. वह कल्पना को खर्चे के लिए रुपये देते रहा. कल्पना जब वापस नहीं आई तो शक होने पर नोबिल ने उसके बारे में जानकारी करनी शुरू की. शुरुआती छानबीन में नोबिल के सामने हैरान कर देने वाली जानकारियां सामने आईं.
पहले से है शादीशुदा
नोबिल को पता चला कि कल्पना मिश्रा पहले से शादीशुदा है. कल्पना की पहली लखनऊ में शादी विकास नगर के रहने वाले मनोज कुमार तिवारी के साथ हुई थी. दोनों के बीच कोर्ट में तलाक का मुकदमा चल रहा है. छानबीन में यह बात भी नोबिल के सामने आई कि कल्पना खुद को मजिस्ट्रेट अधिकारी बताकर लोगों से मिलती है. उन्हें प्रेम जाल में फंसा लेती है. उनसे रुपये ऐंठ लेती है. फिर गायब हो जाती है.
नोबिल कुमार की शिकायत पर पुलिस ने उसकी पत्नी कल्पना मिश्रा के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 , 467, 468 और 471 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस कल्पना मिश्रा की तलाश में जुटी हुई है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT