आगरा: 100 फुट गहरे कुएं में गिरने से चार वर्षीय बच्ची की मौत, एक घायल
उत्तर प्रदेश में आगरा के एक गांव में शुक्रवार को 100 फुट गहरे कुएं में गिरने से चार वर्षीय बच्ची की मौत हो गई, जबकि…
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश में आगरा के एक गांव में शुक्रवार को 100 फुट गहरे कुएं में गिरने से चार वर्षीय बच्ची की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गई.
बता दें कि यह घटना मनसुखपुरा थाना क्षेत्र के गढ़ का पुरा गांव में दिन में दो बजे के करीब हुई. बच्चियां एक सूखे कुएं के पास खेल रही थीं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक बच्ची की मौत हो गई जबकि दूसरे का आगरा के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
प्रत्यक्षदर्शी और गांव के निवासी अजय तोमर ने बताया कि दोनों बच्चियां गांव के पास खेल रही थीं और खेलते-खेलते कुएं में गिर गईं. कुआं गांव के बाहर स्थित है.
पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया, “ग्रामीणों ने कुएं से चीखने की आवाज सुनकर उसमें प्रवेश किया तो एक लड़की मृत पाई गई गई, जबकि दूसरी घायल हो गई. घायल लड़की की हाथ की हड्डी टूट गई थी और उसे आगरा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.”
यह भी पढ़ें...
आगरा में युवती से छह साल तक रेप का आरोप, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मांगे 10 लाख रुपये