यूट्यूबर अगस्त्य ने 294 KM की स्पीड से दौड़ाई थी बाइक…एक्सीडेंट के पहले का वीडियो आया सामने

शिवम सारस्वत

ADVERTISEMENT

स्पीड में बाइक चला रहे थे यूट्यूबर अगस्त्य चौहान की मौत
स्पीड में बाइक चला रहे थे यूट्यूबर अगस्त्य चौहान की मौत
social share
google news

Uttar Pradesh News: उत्तराखंड के चर्चित यूट्यूबर अगस्त्य चौहान (YouTuber Agastya Chauhan) की 3 मई को यमुना एक्सप्रेस-वे एक हादसे में मौत हो गई. इस हादसे की जिस बात ने सभी को चौंकाया था, वो थी बाइक की स्पीड. दावा किया गया कि हादसे के वक्त बाइक की रफ्तार बहुत ज्यादा थी. हादसे की सच्चाई जानने के लिए पुलिस को अगस्त्य चौहान के शरीर पर लगे बॉडी कैमरे की तलाश थी, जो अब बरामद कर ली गई है. वहीं बॉडी कैमरे को बरामद करने के बाद पुलिस ने हादसे को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है.

पुलिस को मिला बॉडी कैमरा

बता दें कि देहरादून के यूट्यूबर बाइक राइडर अगस्तय चौहान की 3 तारीख की सुबह यमुना एक्सप्रेस वे के 47 माइल स्टोन पर एक्सीडेंट में दुखद मौत हो गई थी. अगस्तय उस समय अपनी मोटरसाइकिल से काफी तेज ड्राइविंग कर रहे थे और उनके बॉडी कैमरा भी लगा हुआ था जो 360 डिग्री पर मूव कर सकता था. पुलिस को यह कैमरा घटना के दो दिन बाद झाड़ियों से बरामद हुआ है.  वीडियो में अगस्तय चौहान 294 की स्पीड तक बाइक को ले जाते हुए दिखाई दिए हैं. साथ ही बीच-बीच में वह अपने दोस्तों से बात भी कर रहा है, जो उसके साथ दूसरी बाइक पर चल रहे हैं.

ये जानकारी आई सामने

इस मामले पर अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि, ‘3 मई को जनपद अलीगढ़ पुलिस को थाना टप्पल क्षेत्र में एक सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक की एक्सीडेंट से यमुना एक्सप्रेस वे पर मौत हो गई है. इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए छानबीन की गई तो यह पाया गया कि यह युवक देहरादून का रहने वाला अगस्तय चौहान है जो की वीडियो बॉगिंग करता है. इस संबंध में यह भी पता चला कि इस युवक द्वारा बॉडी कैमरा पहना गया था, जिसको अथक प्रयास से पुलिस द्वारा आसपास छानबीन करके निकाला गया है. उस कैमरे में यह पता चला कि इनके द्वारा 294 किलोमीटर की स्पीड घटना से पहले हिट की गई थी, जो कैमरे में दिखाई दे रहा है. इस संबंध में अभी भी पुलिस की जांच आगे जारी है.’ इसके साथ ही एसएसपी कलानिधि नैथानी ने लोगों से ओवर स्पीड में बाइक ना चलाने की भी अपील की है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT