महाकुंभ में कैबिनेट मीटिंग के बाद CM योगी ने किया नए एक्सप्रेसवे का ऐलान, जानें किन शहरों से गुजरेगा

यूपी तक

उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक बुधवार को महाकुंभ मेला क्षेत्र में हुई. इस कैबिनेट बैठक में सीएम योगी समेत यूपी सरकार के सभी 54 मंत्री शामिल हुए. इस बैठक में गंगा एक्सप्रेसवे के एक्सटेंशन का को लेकर बड़ा ऐलान हुआ है. 

ADVERTISEMENT

Representative Image
Representative Image
social share
google news

उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक बुधवार को महाकुंभ मेला क्षेत्र में हुई. इस कैबिनेट बैठक में सीएम योगी समेत यूपी सरकार के सभी 54 मंत्री शामिल हुए. बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के विकास को बढ़ावा देने के मद्देनजर विभिन्न विकास परियोजनाओं और नीतिगत बदलावों के संबंध में कई महत्वपूर्ण निर्णयों की घोषणा की. इस बैठक में गंगा एक्सप्रेसवे के एक्सटेंशन का को लेकर बड़ा ऐलान हुआ है. 

गंगा एक्सप्रेसवे और नए ऐलान के बारे में जानिए

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में मेरठ और प्रयागराज के बीच गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है. 18 दिसंबर 2021 को यूपी के शाहजहांपुर में पीएम नरेंद्र मोदी ने गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया था. 594 किलोमीटर लंबा और छह लेन वाला गंगा एक्सप्रेसवे 36,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से बनाया जा रहा है. यह मेरठ के बिजौली गांव के पास से शुरू होकर प्रयागराज के जुदापुर दांडू गांव तक जाएगा. वहीं, महाकुंभ में हुई कैबिनेट की बैठक में अब इस एक्सप्रेसवे के एक्सटेंशन को लेकर बड़ा ऐलान हुआ है. बता दें कि एक्सप्रेसवे का विस्तार प्रयागराज से मिर्जापुर, भदोही तक कर इसे गाजीपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा. यूपी एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अनुसार गंगा एक्सप्रेस लगभग 70% तक बनकर तैयार हो गया है.

 

 

और क्या-क्या घोषणाएं हुईं?

1. विकास और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी योजनाएं:

  • प्रयागराज और चित्रकूट को मिलाकर डेवलपमेंट रीजन तैयार किया जाएगा.
  • वाराणसी से सोनभद्र होते हुए गंगा एक्सप्रेसवे और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को जोड़ा जाएगा.
  • लखनऊ-प्रयागराज के बीच दूरी कम करने के लिए 6 लेन ब्रिज का निर्माण तेजी से जारी है.

2. शिक्षा और स्वास्थ्य पर ध्यान:

यह भी पढ़ें...

  • बलरामपुर में KGMU सेटेलाइट सेंटर को मेडिकल कॉलेज में स्थापित करने का निर्णय.
  • बलरामपुर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का क्षेत्र. उनके नाम पर बनेगा ये मेडिकल कॉलेज.
  • बागपत, हाथरस और कासगंज में तीन नए मेडिकल कॉलेज बनाने पर सहमति.
  • टाटा के साथ मिलकर ITI के उन्नयन और उसमें आधुनिक कोर्स जोड़ने का प्रस्ताव पारित.

3. रोजगार और निवेश:

  • यूपी की एयरोस्पेस और डिफेंस एंड एंप्लॉयमेंट पॉलिसी को नए सिरे से तैयार किया जाएगा.
  • मिर्जापुर में 10,000 करोड़ रुपये से अधिक निवेश को बढ़ावा.
  • मुरादाबाद और अन्य दो जगहों पर नए औद्योगिक प्रस्तावों पर चर्चा.
  • युवाओं के लिए स्मार्टफोन और टैबलेट स्कीम को आगे बढ़ाने का निर्णय.

4. म्यूनिसिपल बॉन्ड का विस्तार:

प्रयागराज, वाराणसी और आगरा के म्यूनिसिपल बॉन्ड जारी करने की घोषणा. इससे पहले लखनऊ और गाजियाबाद में जारी हुए बॉन्ड ने शानदार परिणाम दिए थे.

महाकुंभ की तैयारियों पर फोकस

  • एक हफ्ते में 9 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रयागराज महाकुंभ में स्नान किया. सीएम योगी ने इसे "अविश्वसनीय" और "अविस्मरणीय" बताया.
  • महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए सस्टेनेबल डेवलपमेंट प्लान पर काम किया जाएगा.

    follow whatsapp