आकांक्षा दुबे मौत मामले में आरोपी समर सिंह को मिली जमानत, तो मां के वकील ने कर दी ये बड़ी मांग
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की संदिग्ध मौत में आरोपी सिंगर समर सिंह को बड़ी राहत दी है.
ADVERTISEMENT
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की संदिग्ध मौत में आरोपी सिंगर समर सिंह को बड़ी राहत दी है. मंगलवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आरोपी सिंगर समर सिंह की जमानत मंजूर की.जस्टिस समीर जैन की सिंगल बेंच से जमानत मंजूर हुई है. फिलहाल आरोपी समर सिंह वाराणसी की जेल में बंद है.
इसके बाद आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे की तरफ से वकील सौरभ तिवारी ने यूपी तक से बातचीत में कहा कि इस मामले में अब सीबीआई जांच की मांग करेंगे और इस मामले को आगे भी चैलेंज करेंगे.
आकांक्षा दुबे मौत मामले में 8 अप्रैल को समर सिंह की गिरफ्तारी हुई थी. एक्ट्रेस के परिजनों ने सिंगर समर सिंह पर आकांक्षा दुबे को खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाया था. पुलिस ने जांच के बाद समर सिंह और संजय सिंह के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने सहित अन्य धाराओं में चार्जशीट दाखिल की थी.
होटल के कमरे में मृत मिली थीं आकांक्षा दुबे
25 वर्षीय भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे इसी साल 26 मार्च को वाराणसी के सारनाथ स्थित एक होटल के कमरे में मृत मिली थीं. वह एक फंदे से लटकी मिली थीं. आकांक्षा भदोही जिला स्थित चौरी थाना क्षेत्र के परसीपुर की रहने वाली थीं. वह एक फिल्म की शूटिंग के लिए वाराणसी गई थीं और वहां एक होटल में ठहरी हुई थीं.
अगले दिन आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे ने वाराणसी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया कि समर और संजय ने तीन साल तक उनकी बेटी का उत्पीड़न किया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT