लंदन से आई कॉल और फिर एक मदद ने पीलीभीत के सनी को ऐसा फंसाया, जो जिंदगी भर उसे याद रहेगा
UP News: पीलीभीत में बीते दिनों खालिस्तानी आतंकियों का एनकाउंटर लगातार चर्चाओं में बना हुआ है. अब इस मामले में पुलिस ने पीलीभीत के रहने वाले सनी उर्फ जसपाल को भी जेल भेज दिया है.
ADVERTISEMENT

UP News: पीलीभीत में बीते दिनों खालिस्तानी आतंकियों का एनकाउंटर लगातार चर्चाओं में बना हुआ है. अब पुलिस ने खालिस्तानी आतंकियों के मददगार सनी उर्फ जसपाल को भी जेल भेज दिया है. दरअसल सनी ने ही तीनों आतंकियों को होटल में ठहरवाया था और उनकी मदद की थी.
सीसीटीवी कैमरे में तीनों आतंकियों के साथ सनी उर्फ जसपाल को भी देखा गया था. वह तीनों आतंकियों के साथ ही था. जांच में ये भी सामने आया है कि उसने ही तीनों के फर्जी आधार कार्ड होटल में जमा करवाए थे और होटल में तीनों की मदद की थी.
लंदन से आया था फोन
बता दें कि सनी के पास लंदन से एक फोन आया था. उस फोन पर उससे कहा गया था कि पीलीभीत में आए 3 लोगों की उसे मदद करनी है. इसके बाद सनी ने होटल हरजी में तीनों आतंकियों को ठहरवाया. इन तीनों के फर्जी आधार कार्ड भी लंदन में बैठे शख्स ने ही सनी को भेजे. फिलहाल पुलिस ने जांच के बाद सनी उर्फ जसपाल को गिरफ्तार कर लिया है और अब उसे जेल भेज दिया गया है. जांच के घेरे में अब सनी भी आ गया है. पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें...
पीलीभीत में मारे गए थे 3 खालिस्तानी आतंकी
दरअसल पंजाब के गुरुदासपुर में पिछले कुछ दिनों से उन पुलिस चौकियों पर हमले हो रहे थे, जहां पुलिसकर्मी कम थे या जो बंद पड़ी थी. इन हमलों के बाद पंजाब पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई थी. जिन खालिस्तानी आतंकियों का नाम इन हमलों में आया था, उनकी लोकेशन यूपी के पीलीभीत में सामने आई थी. यह तीनों भी गुरुदासपुर के ही रहने वाले थे. मगर फरार चल रहे थे.
ऐसे में पंजाब पुलिस, यूपी पुलिस (पीलीभीत पुलिस) की टीम ने ज्वाइंट ऑपरेशन में मुठभेड़ के दौरान इन तीनों आतंकियों को मार गिराया था. इनके पास एके-47 जैसे हथियार मिले थे और भारी मात्रा में कारतूस भी बरामद किया गया था. उसी दौरान होटल के सीसीटीवी कैमरे में आतंकियों के साथ सनी भी देखा गया था. तब सामने आया कि सनी ने ही इन तीनों की होटल में रुकवाने में मदद की थी.