खुद को दबंग बताना 95 साल के जगतपाल यादव को नहीं हुआ सहन और सदमे में तोड़ा दम, कौशांबी में इनके संग हुआ क्या था?
UP News: कौशांबी में 95 साल के बुजुर्ग जगतपाल यादव की मौत हुई है. दरअसल उन्हें दबंग कह दिया गया था. जानिए ये पूरा मामला.
ADVERTISEMENT

UP News: यूपी के कौशांबी जिले से एक वीडियो सामने आया था. वीडियो में देखा जा सकता था कि 95 साल के बुजुर्ग को चारपाई पर लिटाकर, उन्हें तहसील ले जाया जा रहा था. बता दें कि अब इस बुजुर्ग की मौत हो गई है. परिजनों का कहना है कि बुजुर्ग की सदमे की वजह से मौत हुई है. दरअसल बुजुर्ग को दबंग बता दिया गया था और खुद को दबंग कहलवाने से बुजुर्ग काफी आहत हुए और उनकी सदमे में मौत हो गई.
दरअसल गांव के ही लोगों ने 95 साल के बुजुर्ग जगतपाल यादव को दबग कह दिया था. इसी बात से नाराज परिजन बुजुर्ग को चारपाई ने लिटाकर उन्हें तहसील ले गए थे और वहां अधिकारियों के पास पहुंच गए थे. इस मामले को लेकर एसडीएम ने आदेश भी दिए थे. ये पूरा विवाद जमीन से जुड़ा हुआ था.
पहले ये वीडियो देखिए
यह भी पढ़ें...
क्या हुआ जगतपाल यादव के साथ?
आपको पता दें कि ये पूरा मामला चायल तहसील क्षेत्र के मखुऊपुर गांव से सामने आया है. गांव के 95 साल के बुजुर्ग जगतपाल यादव ने पिपरी पुलिस में शिकायत की थी. शिकायत करते हुए बताया था कि मौजा मखुऊपुर पर उनकी जमीन है, जहां उनका बेटा करण सिंह निर्माण करा रहा है. मगर गांव के ही शिवसूरत, भगत सिंह, विजय सिंह, छया सिंह उस जमीन को अवैध कब्जा बता रहे है और निर्माण कार्य को भी रोक रहे हैं.
बता दें कि इसके बाद विपक्षियों ने भी जगतपाल यादव के खिलाफ चायल तहसील में शिकायत दर्ज करवाई थी. इस शिकायत में बुजुर्ग जगतपाल यादव को दबंग बताया गया था. बताया जा रहा है कि जब इस बात की जानकारी बुजुर्ग और उनके परिवार को हुई तो वह बहुत आहत हुए. जगतपाल यादव के परिजन उन्हें चारपाई पर लिटाकर मंगलवार के दिन चायल तहसील चले गए. परिवार का कहना था कि बुजुर्ग के खिलाफ कभी कोई केस दर्ज हुआ और ना ही उनका किसी से कोई विवाद हुआ. मगर फिर भी उन्हें दबंग बता दिया गया.
अब हुई बुजुर्ग की मौत
बुजुर्ग के परिवार का कहना है कि जगतपाल यादव अब इस बात को सहन नहीं कर पाए. खुद को दबंग बताए जाने से वह काफी आहत हुए और सदमे में उनकी मौत हो गई. फिलहाल बुजुर्ग की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
मृतक के बेटे ने क्या बताया?
मृतक के बेटे करण ने बताया, हमारे पिता को दबंग बताया गया है. इसी बात को लेकर हम तहसील गए थे. आज तक पिता पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं है. फिर भी विपक्षियों ने दबंग बताया है. हम अधिकारियों से ये बात कहना चाहते हैं कि जब कोई मुकदमा दर्ज नहीं है तो विपक्षी लोगों ने उन्हें दबंग कैसे कहे दिया? फिलहाल ये मामला क्षेत्र में चर्चाओं में बना हुआ है.











