लेटेस्ट न्यूज़

यूपी के इन 5 एक्सप्रेसवे पर तैयार किए जाएंगे 27 UPIMLCs, यहां प्लॉट लेने के लिए स्कीम का हुआ ऐलान, डिटेल जानिए

हर्ष वर्धन

UPEIDA ने उत्तर प्रदेश के प्रमुख 5 एक्सप्रेसवे गंगा, बुंदेलखंड, आगरा-लखनऊ, पूर्वांचल और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक और लॉजिस्टिक्स यूनिट्स के लिए प्लॉट्स के आवंटन की घोषणा की है. देखें पूरी रिपोर्ट.

ADVERTISEMENT

Purvanchal Expressway
Purvanchal Expressway
social share
google news

यूपी एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (UPEIDA) ने राज्य के प्रमुख एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक और लॉजिस्टिक्स यूनिट्स के लिए प्लॉट्स के आवंटन की घोषणा की है. यह योजना यूपी के पांच एक्सप्रेसवे के साथ 27 रणनीतिक जगहों पर फैली है. निवेशकों को ऑनलाइन आवेदन करने का मौका 1 दिसंबर 2025 से मिलेगा. अगर इस योजना के संबंध में अपडेट्स हासिल करने हैं तो आपको निवेश मित्र पोर्टल और UPEIDA की वेबसाइट पर जाना होगा. 

क्या है ये पूरी योजना

गंगा, बुंदेलखंड, आगरा-लखनऊ, पूर्वांचल और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के किनारे कुल 27 जगहों पर यूपी इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग एंड लॉजिस्टिक्स क्लस्टर्स (UPIMLCs) विकसित किए जा रहे हैं. आवेदन 1 दिसंबर से ऑनलाइन लिए जाएंगे. प्लॉट का साइज 8000 वर्गमीटर और उससे अधिक होगा. यहां सड़कें, बिजली और जल आपूर्ति अच्छे से उपलब्ध कराई जाएगी. साथ ही सुरक्षा और हरियाली का खास ध्यान रखा जाएगा. ऐसा कहा जा रहा है कि सुविधाओं की वजह से बेहतर माहौल मिलेगा.​

किस जिले को मिलेगी कितनी जमीन?

UPEIDA के विज्ञापन के अनुसार, 

यह भी पढ़ें...

  • मेरठ: 529 एकड़
  • उन्नाव : 333 एकड़
  • बदायूं: 269 एकड़
  • संभल: 591 एकड़
  • हरदोई: 335 एकड़
  • शाहजहांपुर: 252 एकड़
  • बांदा: 1426 एकड़
  • औरैया: 324 एकड़
  • माहोबा: 272 एकड़
  • हमीरपुर: 259 एकड़
  • फिरोजाबाद: 344 एकड़
  • इटावा: 217 एकड़
  • सुल्तानपुर: 811 एकड़
  • अम्बेडकर नगर: 570 एकड़
  • गाज़ीपुर: 1026 एकड़
  • अमेठी: 367 एकड़
  • अम्बेडकर नगर (गोरखपुर लिंक): 361 एकड़
  • गोरखपुर: 151 एकड़

निवेशकों को क्या मिलेंगे फायदे?

इन औद्योगिक क्षेत्रों में जमीन रियायती दरों पर उपलब्ध कराई जाएगी. सरकार की औद्योगिक निवेश और रोजगार नीति के तहत टैक्स छूट, सब्सिडी, स्टांप ड्यूटी फ्री जैसी सुविधाएं भी दी जाएंगी. इससे छोटे-बड़े निवेशकों के लिए उद्योग स्थापित करना ना सिर्फ सरल, बल्कि फायदेमंद भी होगा. साथ ही हर जिले में स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलने की संभावना है. ​

ये भी पढ़ें: 594 KM लंबे गंगा एक्सप्रेसवे को जोड़ा जाएगा आगरा और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से, राजस्थान तक सफर में होगी आसानी 

    follow whatsapp