सहारनपुर: थाने में जिनकी बेरहमी से पिटाई का वीडियो हुआ था वायरल वे 8 युवक निर्दोष निकले
सहारनपुर में 10 जून को जुमे की नमाज के बाद हुए उपद्रव में शामिल होने के संदेह में पुलिस ने जिन 8 आरोपियों को पकड़ा…
ADVERTISEMENT

सहारनपुर में 10 जून को जुमे की नमाज के बाद हुए उपद्रव में शामिल होने के संदेह में पुलिस ने जिन 8 आरोपियों को पकड़ा था उन्हें अदालत ने निर्दोष बताया है और बरी कर दिया है. ध्यान देने वाली बात है कि एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें इन 8 युवकों को थाने में पुलिस बेरहमी से पीटते हुए दिख रही है. जब यूपी तक की टीम इन युवकों के परिजनों तक पहुंची थी तब उन्होंने कहा था कि वे बेकसूर हैं. उन्हें रिहा किया जाना चाहिए.
सहारनपुर में हुए उपद्रव के बाद उपद्रवियों की गिरफ्तारी का अभियान चलाया गया और आनन-फानन में गिरफ़्तारियां शुरू कर दी गईं. सहारनपुर पुलिस ने संदेह के आधार पर कई युवकों को गिरफ्तार कर उपद्रव मचाने के आरोप में जेल भेज दिया था. उसके बाद पुलिस की जांच लगातार जारी थी.
आरोपियों के वकील मौहम्मद अली के अनुसार आरोपी युवकों के परिवारों की तरफ से अपने बच्चों की बेगुनाही के सबूत भी दिए गए थे. जिनकी जांच के बाद पुलिस प्रशासन ने उन्हें बेगुनाह पाया और CRPC-169 के तहत उन्हें क्लीन चिट दे दी. रविवार की सुबह 8 लोगों को जेल से रिहा भी कर दिया गया. इन युवकों का मुकदमा सहारनपुर में वकीलों का एक पैनल लड रहा है.
यह भी पढ़ें...
सहारनपुर: पूर्व MLC हाजी इकबाल के 3 मकानों पर चला ‘बाबा का बुल्डोजर’, ये वजह आई सामने