करंट ने छीने हाथ फिर वसीम ने पैरों से शुरू किया लिखना, अब मिला आर्टिफिशियल हैंड का गिफ्ट
पुरानी कहावत है इंसान अपनी तकदीर अपने हाथों से लिखता है लेकिन यह कहावत झूठ कर दिखाई एक बच्चे ने. बच्चा अभी स्कूल में है,…
ADVERTISEMENT

पुरानी कहावत है इंसान अपनी तकदीर अपने हाथों से लिखता है लेकिन यह कहावत झूठ कर दिखाई एक बच्चे ने. बच्चा अभी स्कूल में है, लेकिन जज्बा ऐसा है कि हर कोई हैरान है. दरअसल, वसीम अली दिव्यांग हैं, उनके दोनों हाथ नहीं हैं. इसके बावजूद स्कूल जाते हैं. अपना होमवर्क भी खुद ही करते हैं. इतना ही नहीं स्कूल में होने वाली प्रतियोगिताओं में भी पार्टिसिपेट करते हैं और अव्वल भी आते हैं.









