टिकैत ने किया अग्निपथ योजना का विरोध, बोले- BKU इसके खिलाफ आंदोलन करेगी

ADVERTISEMENT

uptak
uptak
social share
google news

भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार द्वारा सेना में भर्ती की घोषित नई योजना ‘अग्निपथ’ का गुरुवार को विरोध किया.

राकेश टिकैत ने कहा की यह योजना युवाओं खासकर किसान के बच्चों के हित में नहीं है. टिकैत ने कहा कि इस योजना का विरोध किया जाएगा और इसके खिलाफ देश भर मे बड़ा आंदोलन किया जाएगा. किसान कानून के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसानों ने अब दिल्ली का रास्ता देख लिया है और देश मे एक बार फिर से बड़े आंदोलन की जरूरत है.

टिकैत के अनुसार, “अभी तक युवाओं को सेना में कम से कम 15 साल की नौकरी और पेंशन मिल रही थी, लेकिन जब चार साल की नौकरी के बाद बिना पेंशन युवा घर जायेगा तो, उसका आगे भविष्य क्या होगा?”

बीकेयू प्रवक्ता बोले,

“फिर तो विधायक- सांसद के लिए केवल एक बार चुनाव लड़ने का कानून बनना चाहिए. विधायक या सांसद के लिए 90 साल तक की उम्र तक चुनाव लड़ सकते हैं और पेंशन भी ले सकते हैं, लेकिन युवा केवल चार साल नौकरी कर घर जाकर बैठ जाए, यह नहीं चलेगा. बीकेयू अग्निपथ योजना के खिलाफ आंदोलन करेगी.”

राकेश टिकैत

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

टिकैत ने तीन किसान कानून वापसी के मुद्दे पर कहा की कुछ कानून वापस हुए थे और कुछ पर आश्वासन मिला था, मगर वह अभी तक पूरे नहीं हुए हैं. उन्होंने कहा, ‘‘किसानों ने दिल्ली का रास्ता देख लिया है और चार लाख ट्रैक्टर तैयार खड़े हैं. इस मुद्दे पर देश मे बड़े आंदोलन की जरूरत है.”

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

ADVERTISEMENT

सेना भर्ती की अग्निपथ योजना पर UP में बवाल, प्रदर्शन शुरू, विपक्ष संग ‘अपने’ भी विरोध में

ADVERTISEMENT

follow whatsapp

ADVERTISEMENT