पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर किसका दावा, CM योगी या अखिलेश का? उद्घाटन से पहले बवाल को समझिए

यूपी तक

पीएम मोदी मंगलवार, 16 नवंबर को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करने वाले हैं. इससे पहले पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को लेकर समाजवादी पार्टी (एसपी) और भारतीय जनता…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

पीएम मोदी मंगलवार, 16 नवंबर को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करने वाले हैं. इससे पहले पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को लेकर समाजवादी पार्टी (एसपी) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में क्रेडिट वॉर शुरू हो गया है.

एसपी का दावा है कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे अखिलेश सरकार की देन है. उन्होंने कहा कि सीएम योगी सिर्फ एसपी के उद्घाटनों का उद्घाटन और शिलान्यास का शिलान्यास कर रहे हैं. अखिलेश यादव ने खुद एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने दावा किया कि 22 दिसंबर 2016 को उन्होंने ‘समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे’ का उद्घाटन किया.

हालांकि बीजेपी की तरफ से भी इसका जवाब आया है. बीजेपी ने कहा है कि जिस हिसाब से अखिलेश यादव झूठा ढोल पीट रहे हैं, उनका अगला ट्वीट होगा कि राम मंदिर भी उन्होंने ही बनाया है.

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को लेकर गरमा गई है यूपी की राजनीति

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कि पीएम मोदी 16 नवंबर को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करने वाले हैं. इसी दिन अखिलेश यादव की विजय रथ यात्रा भी गाजीपुर में प्रस्तावित थी. गाजीपुर जिला प्रशासन ने पीएम के कार्यक्रम का हवाला देते हुए एसपी की रथ यात्रा को एक्सप्रेसवे से गुजरने की इजाजत नहीं दी. इसके बाद पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर हमला बोल दिया.

अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि उनकी सरकार के कार्यकाल में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की आधारशिला रखी गई थी. उन्होंने यह भी आरोप लगाए कि चुनावी फायदे के लिए योगी सरकार ने न सिर्फ एक्सप्रेसवे के निर्माण की गुणवत्ता से समझौता किया है बल्कि आधे-अधूरे निर्माण का उद्घाटन करने जा रही है.

अखिलेश यादव ने एक पुरानी तस्वीर भी ट्वीट की, जिसमें 22 दिसंबर 2016 को समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के उद्घाटन का जिक्र है. अखिलेश ने इस ट्वीट में लिखा, ‘कुछ लोगों अपना राज बस ऐसे ही गुज़ारते हैं, ‘दूसरों’ की पट्टी पर अपना जहाज़ उतारते हैं! यही नारा आज का नहीं चाहिए भाजपा.’

अखिलेश यादव के ट्विटर हैंडल पर 22 दिसंबर 2016 का एक ट्वीट भी मौजूद है. इस दौरान अखिलेश सीएम थे. इस ट्वीट में तीन तस्वीरें ट्वीट की गई हैं और इन्हें समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के उद्घाटन की तस्वीरें बताया गया है. इस ट्वीट को यहां नीचे देखा जा सकता है.

बीजेपी ने किया अखिलेश पर पलटवार

अखिलेश यादव की तरफ से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर जब दावेदारी ठोकी गई, तो इसपर बीजेपी ने भी पलटवार किया है. बीजेपी ने ट्वीट करते हुए कहा है, ‘जिस हिसाब से कागजी एक्सप्रेसवे का झूठा ढोल अखिलेश यादव पीट रहे हैं, उनका अगला ट्वीट होगा कि “राम मंदिर भी समाजवादी पार्टी की सरकार ने बनवाया है. यह क्रेडिट भी ले ही लीजिए अखिलेश जी..जब इतना झूठ बोल दिए तो एक झूठ और सही…’

सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अखिलेश के दावे को नकारा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के पहले सोमवार को एक्सप्रेसवे के एयर स्ट्रिप पर पहुंचे. सीएम ने तैयारियों का जायजा लिया. सीएम ने मीडिया से बातचीत में कहा यह पूर्वांचल में विकास के द्वार खोलेगा इससे उत्तर प्रदेश और बिहार दोनों को फायदा होगा.

साथ-साथ यह डबल इंजन की सरकार का गिफ्ट भी होगा. योगी आदित्यनाथ ने इसी एयरस्ट्रिप पर अखिलेश यादव के क्रेडिट लेने की कवायद को एक तरह से नकार दिया और कहा की प्रधानमंत्री मोदी ने इसका शिलान्यास किया था और वह इसका उद्घाटन कर रहे हैं.

वहीं प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने भी यूपी तक से खास बातचीत में कहा कि ‘अखिलेश यादव चाहें तो जाकर घूम घूम कर जनता के बीच क्रेडिट लें, लेकिन जनता जानती है कि किसने इस एक्सप्रेसवे को बनाया है. उनके पास चुनाव का वक्त है वह जनता के बीच जाकर कहें, लेकिन जनता जानती है कि एक्सप्रेस वे भाजपा सरकार की देन है.’

आपको बता दें कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की एयरस्ट्रिप पर प्रधानमंत्री के सामने एयर शो होंगे. इस एयर शो में मिराज 2000, सुखोई-30 और जगुआर विमान हिस्सा. प्रधानमंत्री मोदी खुद हर्कुलस विमान से इसी पूर्वांचल एक्सप्रेस के बीच बनी हवाई पट्टी पर उतरेंगे.

अखिलेश का हमला- आगरा एक्सप्रेसवे पर चाय भी नहीं छलकेगी, पूर्वांचल वाला दे रहा कमर में दर्द

    follow whatsapp