लेटेस्ट न्यूज़

बुलंदशहर की 21 साल की शालू को उसके प्रेमी विवेक ने क्यों मार डाला? एक ही गांव के थे दोनों

यूपी तक

गुरुग्राम के मानेसर इलाके में एक 21 वर्षीय युवती की उसके प्रेमी द्वारा कथित रूप से गला घोंटकर हत्या कर दी गई. आरोपी ने शक के चलते यह कदम उठाया। पीड़िता की पहचान शालू के रूप में हुई है, जबकि आरोपी विवेक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

ADVERTISEMENT

social share
google news
1

1/7

हरयाणा के गुरुग्राम से एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है. बता दें कि गुरुग्राम के मानेसर इलाके के IMT क्षेत्र में 21 वर्षीय एक युवती की उसके प्रेमी द्वारा गला दबाकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है.
 

2

2/7

पुलिस के अनुसार, आरोपी विवेक (27) ने स्वीकार किया है कि उसने शक के चलते शालू की हत्या की क्योंकि उसे संदेह था कि वह अन्य पुरुषों से बातचीत कर रही थी.
 

3

3/7

विवेक और शालू दोनों उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के एक ही गांव के निवासी थे और लंबे समय से एक-दूसरे के साथ संबंध में थे.
 

4

4/7

शालू IMT क्षेत्र में एक प्राइवेट कंपनी में काम करती थी और कासन की ढाणी गांव में अपने भाई की बेटी के साथ किराए के कमरे में रहती थी.
 

5

5/7

शालू के पिता की शिकायत के मुताबिक, रविवार की रात विवेक और गांव का ही एक और युवक सचिन, शालू के कमरे पर आए थे.
 

6

6/7

सुबह जब शालू को मृत पाया गया तो परिवार ने शंका जताई कि विवेक और सचिन ने मिलकर दुपट्टे से उसका गला घोंटकर हत्या की है.
 

7

7/7

शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेक को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि सचिन की भूमिका की जांच भी की जा रही है.
 

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow whatsapp