लेटेस्ट न्यूज़

बरेली के कैफे के भीतर नर्सिंग स्टूडेंट हिंदू लड़की के साथ मुस्लिम लड़कों के नाम पर क्या क्या हुआ?

यूपी तक

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक नर्सिंग छात्रा की बर्थडे पार्टी के दौरान हंगामे की सनसनीखेज घटना सामने आई है. लव जिहाद का आरोप लगाते हुए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कैफे में घुसकर छात्रा के दोस्तों के साथ मारपीट और तोड़फोड़ की.छात्रा का आरोप है कि भीड़ ने उसके मुस्लिम दोस्तों को निशाना बनाया,मोबाइल छीना और उसके साथ भी बदतमीजी की.

ADVERTISEMENT

social share
google news
nursing student

1/6

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक नर्सिंग छात्रा की बर्थडे पार्टी उस वक्त बवाल में तब्दील हो गई जब खुद को बजरंग दल का कार्यकर्ता बताने वाले 20-25 लोगों की भीड़ ने कैफे में घुसकर जमकर हंगामा किया.
 

nursing student

2/6

लव जिहाद का आरोप लगाते हुए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने छात्रा के दोस्तों के साथ मारपीट की और कैफे में तोड़फोड़ की. हालांकि पुलिस की प्राथमिक जांच में लव जिहाद जैसा कोई भी मामला सामने नहीं आया है और पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
 

nursing student

3/6

छात्रा ने बताया कि वह अपने 10 क्लासमेट्स के साथ शहर के एक कैफे में अपना जन्मदिन मना रही थी जिनमें 6 लड़कियां और 4 लड़के शामिल थे. इन 10 में से दो लड़के मुसलमान भी थे. पीड़ित नर्सिंग हिंदू छात्रा का कहना है कि उसके साथ क्लास में हिंदू और मुसलमान सभी लोग पढ़ते हैं.उसने बताया कि जैसे ही केक काटने की तैयारी हुई अचानक नारेबाजी करती हुई एक भीड़ अंदर घुसी और मुस्लिम लड़कों को निशाना बनाना शुरू कर दिया.
 

nursing student

4/6

पीड़ित छात्रा ने बताया कि उसने खुद अपने दोस्तों को इनवाइट किया था. उसने आरोप लगाया कि'बजरंग दल के लोगों ने आते ही मेरे दोस्तों के साथ मारपीट शुरू कर दी. उन्होंने मुझसे भी बदतमीजी की और मेरा फोन छीन लिया.मेरे दो दोस्तों को बुरी तरह पीटा गया.'छात्रा ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
 

nursing student

5/6

हजारों का नुकसान और लूटपाट कैफे संचालक शैलेंद्र वर्मा ने बताया कि करीब 20-25 लोग आए और सीधे पूछा कि इनमें मुसलमान कौन है. इसके बाद उन्होंने मारपीट शुरू कर दी और स्टाफ को भी नहीं बख्शा. संचालक का आरोप है कि भीड़ कैफे से सिगरेट की डिब्बियां और ग्लास भी उठा ले गई जिससे उन्हें लगभग 40 से 50 हजार रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है.
 

nursing student

6/6

इस पूरे मामले पर बरेली के सीओ सिटी आशुतोष शिवम ने स्पष्ट किया कि अब तक की जांच में लव जिहाद जैसी कोई बात सामने नहीं आई है. पुलिस ने कैफे संचालक की तहरीर पर दो नामजद और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट,तोड़फोड़ और हंगामे की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.
 

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow whatsapp