मुख्तार के बेटे की शादी के बाद उनके कार्यक्रम में पहुंचे अखिलेश तो ये क्या-क्या दिखा!
उत्तर प्रदेश के मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने फातिमा से निकाह किया. उमर के बड़े भाई अब्बास अंसारी ने तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं, जिसमें महिलाओं के चेहरे ब्लर किए गए हैं.
ADVERTISEMENT

1/7
उत्तर प्रदेश के माफिया नेता मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी ने हाल ही में फातिमा से निकाह किया. निकाह समारोह निजी रूप से संपन्न हुआ, जबकि बाद में दिल्ली में आयोजित रिसेप्शन में कई बड़े नेता और सांसद शामिल हुए.

2/7
उमर के बड़े भाई अब्बास अंसारी ने इस रिसेप्शन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं जो अब चर्चाओं का विषय बन गई हैं.

3/7
इन तस्वीरों में दिख रही महिलाओं के चेहरे ब्लर कर दिए गए हैं, जिसमें दुल्हन फातिमा और परिवार की अन्य महिलाएं शामिल हैं.

4/7
जानकारी के मुताबिक उमर और फातिमा एक-दूसरे को पहले से जानते थे. फातिमा का परिवार भी मुहम्मदाबाद में अंसारी परिवार के पास ही रहता है.

5/7
फातिमा मुहम्मदाबाद निवासी मलिक मियां की नातिन हैं. मलिक मियां क्षेत्र के जाने-माने कारोबारी माने जाते हैं.

6/7
रिसेप्शन में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी भी पहुंचे, जबकि उस समय अखिलेश यादव सीधे तौर पर कार्यक्रम में मौजूद नहीं थे.

7/7
इसके बाद अखिलेश यादव ने अंसारी परिवार से मुलाकात की और उमर व फातिमा को शादी की बधाई दी, जिससे सोशल मीडिया पर चल रही राजनीतिक चर्चाओं को नया मोड़ मिला.



