UP Weather Update: इन 10 जिलों में झमाझम बारिश का Red Alert जारी, मॉनसून को लेकर आई ये खबर
UP Weather Update: बुधवार, 23 जुलाई से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने 10 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है.
ADVERTISEMENT

1/6
उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बुधवार सुबह से हो रही झमाझम बारिश ने भीषण गर्मी से राहत दिलाई है.

2/6
मगर इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यूपी के कई जिलों में 'रेड अलर्ट' जारी कर दिया है.

3/6
आपको बता दें कि गौतमबुद्धनगर (नोएडा, ग्रेटर नोएडा), गाजियाबाद, अलीगढ़, बुलंदशहर, संभल, अमरोहा मुजफ्फरनगर, शामली सहारनपुर और मथुरा जैसे जिलों में तेज बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग ने इन जिलों के लोगों को अत्यधिक सावधानी बरतने की सलाह दी है.

4/6
लखनऊ केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र के कमजोर पड़ने के कारण अगले तीन दिनों तक राज्य में कहीं भी भारी बारिश की संभावना कम है. वर्तमान में राज्य में कोई सक्रिय मौसम प्रणाली काम नहीं कर रही है.

5/6
उन्होंने बताया कि 25 जुलाई के बाद राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है. इसके बाद, रविवार से बंगाल की खाड़ी में एक और निम्न दबाव क्षेत्र बनने के कारण मॉनसून उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में फिर से गति पकड़ सकता है.

6/6
यह संकेत देता है कि भले ही तत्काल भारी बारिश का दौर न हो, लेकिन आने वाले दिनों में राज्य में मॉनसूनी गतिविधियां बढ़ने की पूरी संभावना है.